Patna Businessman Murder Case: राजद नेता और बिहार में विपक्ष के शीर्ष चेहरा तेजस्वी यादव ने पटना में किराना दुकानदार विक्रम झा की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: “पटना में व्यापारी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या! डीके टैक्स‑ट्रांसफर उद्योग राज्य में अराजक स्थिति का मुख्य कारण है। बेहोश मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं? रोज हो रही सैकड़ों हत्याओं का जिम्मेदार कौन? भ्रष्ट भूंजा पार्टी, जवाब दो।” इसके माध्यम से तेजस्वी ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
राजद नेता की ट्वीट से बढ़ा सियासी तापमान
बताते चले कि, राजद नेता की तीखी टिप्पणी ने बिहार में सियासी तापमान बढ़ा दिया है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार ठहराया है। इस बयान के बाद प्रशासन और विपक्ष के बीच राजनीतिक वार-पलटवार तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
पटना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, जांच जारी
आपको बता दे कि, पटना पुलिस ने घटना स्थल पर मिले सबूतों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में दुकानदार विक्रम झा की गोली मारकर हत्या की गई। एक बाइक सवार व्यक्ति ने दुकान पर गोली चलाई, जिसके बाद झा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।
थानाध्यक्ष परिचय कुमार ने घटना का सच बताया
एसपी पटना पूर्व परिचय कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने और डीएसपी ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि हत्या लूटपाट का हिस्सा नहीं थी। मृतक की किराने की दुकान में कोई लूट नहीं हुई, जिससे हत्या का कारण किसी व्यक्तिगत रंजिश या नियोजित साजिश से जुड़ा माना जा रहा है।
परिचय कुमार ने कहा कि मृतक ने पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, इसलिए फिलहाल हत्या के पीछे की वास्तविक वजह साफ नहीं हुई है। स्थानीय स्तर पर कोई स्पष्ट विवाद या घटना सामने नहीं आई है। थाना पुलिस एफएसएल टीम की सहायता से शिनाख्त और कारणों की गहन जांच कर रही है।
पीड़ित दरभंगा का रहने वाला
मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा जिले के निवासी थे। एक साल पहले वे पटना आकर किराए पर एक दुकान लेकर किराना व्यवसाय चला रहे थे। साथ ही अपने परिवार के साथ किराए की पहली मंजिल पर रहते थे और स्थानीय समुदाय में सामान्य जीवन जी रहे थे।
पटना में व्यापारी की निर्मम हत्या के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधकर बहस छेड़ दी है। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह अज्ञात बनी हुई है। राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर बहस जारी है, वहीं पुलिस ने एफएसएल जांच, CCTV फुटेज और स्थानीय पहलुओं की मदद से साजिश या व्यक्तिगत अपराध की 가능ताओं पर ध्यान दे रखा है।