Pavitra Punia Engagement: ‘बिग बॉस 14’ जानी-मानी कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से प्यार में हैं। काफी समय से अभिनेता एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब पवित्रा ने अपने अतीत को पीछे छोड़ते हुए जिंदगी में एक नई शुरुआत की है। पवित्रा ने अपने नए जीवनसाथी के साथ सगाई कर ली है और अब वह अपने इस रिश्ते को लेकर खुलकर सामने आई हैं।
Read more: Chardham Yatra: अन्नकूट पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद, शुरू हुआ शीतकालीन प्रवास
एजाज खान से रिश्ता हुआ खत्म
बताते चलें कि, पवित्रा की एजाज से मुलाकात ‘बिग बॉस 14’ के दौरान हुई थी। शो में दोनों की बॉन्डिंग काफी चर्चित रही थी और शो खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता करीब चार साल तक चला। हालांकि 2023 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। एक इंटरव्यू में पवित्रा ने एजाज को ‘नार्सिसिस्ट’ कहा था और बताया था कि उनका स्वभाव कुछ हद तक दबंग जैसा था, जिससे रिश्ते में कई परेशानियां आईं।
मुंबई के बिजनेसमैन से सगाई
अब पवित्रा पुनिया ने अपने नए पार्टनर के साथ सगाई कर ली है, जो पेशे से एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब इस रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। खास बात यह है कि पवित्रा ने अपने मंगेतर की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की है।
सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार
पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्हें समंदर किनारे घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया जा रहा है। लाल रंग के गाउन में पवित्रा बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके हाथ में एक बड़ी सी डायमंड रिंग भी नजर आई। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, “Locked in. Love made it official. #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज #NS बनने वाली हैं।”
“हां, मैं फिर से प्यार में हूं”- पवित्रा पुनिया
एक बातचीत के दौरान पवित्रा ने इस रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, मैं फिर से प्यार में हूं। इस बार की दीवाली मेरे लिए खास है क्योंकि मैं इसे उनके परिवार के साथ मना रही हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनका मंगेतर और उसका परिवार विदेश में रहते हैं, इसलिए वह अपने परिवार से दूर रहकर विदेश में दीवाली मना रही हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अपने परिवार से दूर रहना थोड़ा भावनात्मक है, लेकिन नए रिश्ते में उत्साह भी है।


