Pawan Kalyan: “मेरे टिकट ₹10 में, दूसरों के ₹100 में बिके… पवन कल्याण का सरकार पर तीखा हमला”

इस मौके पर उन्होंने पूर्व YSRCP सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने फिल्मी करियर से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं। खासतौर पर उन्होंने अपनी मूवी टिकट्स की कीमत को लेकर

Nivedita Kasaudhan
Pawan Kalyan
Pawan Kalyan

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के प्री-रिलीज इवेंट में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पूर्व YSRCP सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने फिल्मी करियर से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं। खासतौर पर उन्होंने अपनी मूवी टिकट्स की कीमत को लेकर नाराजगी जताई।

Read more: Saiyaara Box Office Day 4: बॉक्स ऑफिस पर दौड़ी ‘सैयारा’, चौथे दिन तोड़ा कमाई का Record

“मेरे टिकट ₹10 में, दूसरों के ₹100 में क्यों?”

Pawan Kalyan
Pawan Kalyan

Pawan Kalyan ने कहा कि उनकी फिल्मों के टिकट मात्र ₹10-15 में बेचे गए, जबकि दूसरे एक्टर्स की फिल्मों के टिकट ₹100 तक में बिके। उन्होंने इसे केवल पैसों की लड़ाई नहीं, बल्कि साहस और न्याय की लड़ाई बताया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी फिल्म ‘भीमला नायक’ के वक्त भी यही हुआ था। इस भेदभाव से साफ है कि उन्हें जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया।

“मेरे पास न हथियार हैं, न गुंडे सिर्फ फैंस हैं”

पवन ने अपने 30 साल के करियर का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी हैं, वो अपने फैंस की वजह से हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा, “मेरे पास न कोई हथियार है, न गुंडे… सिर्फ मेरे चाहनेवाले हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य कभी रिकॉर्ड तोड़ना नहीं रहा, बल्कि वह एक आम इंसान की तरह न्याय के लिए लड़ना चाहते हैं।

राजनीति में असली गुंडों से मुकाबला किया

फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’, जो कि 24 जुलाई को रिलीज हो रही है, पवन कल्याण के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली फिल्म होगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने दोबारा मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली, और मजाकिया अंदाज में कहा कि “राजनीति में असली गुंडों से लड़ना आसान था, लेकिन कैमरे के सामने करना ज्यादा मुश्किल।”

फ्लॉप फिल्मों से नहीं टूटा आत्मविश्वास

पवन कल्याण ने अपनी पुरानी फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म ‘जॉनी’ भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन उनके फैंस ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार मानवीय रिश्तों को प्राथमिकता देते हुए अपनी फीस तक लौटा दी थी। उन्होंने निर्देशक त्रिविक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिल्म ‘जलसा’ उनके करियर की एक बड़ी हिट थी।

पांच साल में बनी फिल्म

उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर एएम रत्नम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल की कठिनाइयों के बाद इस फिल्म को पूरा किया। पवन ने उन्हें एक “योद्धा” बताया और कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में बहुत मेहनत लगी है।

Pawan Kalyan
Pawan Kalyan

Read more: Saiyaara Collection Day 4: ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका! नई स्टारकास्ट, दमदार कमाई और शानदार वीकडेज ट्रेंड

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version