Pawan Singh Net Worth: मुंबई में 4 फ्लैट, लखनऊ में आलीशान बंगला, जानें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की कुल नेटवर्थ

Nivedita Kasaudhan
pawan singh
pawan singh

Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘पावर स्टार’ के नाम से मशहूर पवन सिंह सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि गायक और स्टेज परफॉर्मर भी हैं। हाल ही में हरियाणा की डांसर अंजलि राघव के साथ स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान हुए एक विवाद के चलते वो सुर्खियों में रहे। इन विवादों से दूर पवन सिंह का करियर और जीवनशैली दोनों ही बेहद शानदार हैं। आज वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली सितारों में गिने जाते हैं।

Read more: Param Sundari OTT: सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी ने किया कमाल, जानें कब और कहां होगी OTT रिलीज

जानें कौन हैं पवन सिंह

pawan singh
pawan singh

पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा जिले में हुआ था। उन्होंने बहुत कम उम्र में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 1997 में गाना “ओढ़निया वाली” से उन्होंने करियर की शुरुआत की। इसके बाद 2004 में “रंगली चुनरिया तोहरे नाम” से फिल्मों में डेब्यू किया। उन्होंने “प्रतिज्ञा”, “डकैत”, “जिद्दी आशिक” और “प्रतिज्ञा 2” जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। उनके सुपरहिट गाने “लॉलीपॉप लागेलू”, “छलकता हमरो जवनिया” और “सॉरी सॉरी” आज भी लोगों की जुबान पर हैं। बॉलीवुड में भी उन्होंने “स्त्री 2” के गाने “आई नहीं” के जरिए अपनी आवाज़ दी है।

शिक्षा और संघर्ष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह ने 2004 में बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से हाई स्कूल तक की पढ़ाई पूरी की। वे ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए, लेकिन उनके टैलेंट, मेहनत और जुनून ने उन्हें आज एक बड़ी पहचान दिलाई है।

प्रॉपर्टीज और लग्ज़री लाइफस्टाइल

पवन सिंह की संपत्तियों की बात करें तो उनके पास कुल 5.65 करोड़ रुपये की कीमत के चार फ्लैट मुंबई में हैं। इसके अलावा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 80 लाख रुपये का एक आलीशान बंगला है। पटना के आशियाना इलाके में भी उनके दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जाती है। वहीं आरा जिले के उनके पैतृक गांव सिंगुही में 96 डिसमिल जमीन, कुल्हरिया में 19 डिसमिल और मौला बाग में 4 डिसमिल जमीन उनके नाम पर है।

कार कलेक्शन भी है जबरदस्त

पवन सिंह के पास महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। जिसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर 20 लाख रुपये, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 25 लाख रुपये, रेंज रोवर 95 लाख रुपये, जिनकी कुल कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पवन सिंह की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह की कुल नेटवर्थ करीब 16.75 करोड़ रुपये है। इसमें से उनकी चल संपत्ति 5.04 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये है। स्टेज शो की फीस की बात करें तो वे एक शो के लिए करीब 10 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। यह भी उनके स्टारडम को दर्शाता है।

pawan singh
pawan singh

Read more: Sunday Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर संडे को किस फिल्म ने मचाया धमाल? जानें कलेक्शन की पूरी डिटेल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version