Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के फेम एक्टर और सिंगर पवन सिंह पर एक गंभीर आरोप लगा है. दरअसल, हाल ही में इनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर इनके नाम का पोस्ट शेयर किया, जिसमें इन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिससे की लोगों में सस्पेंस और परेशानी का माहौल बना हुआ है। आइए जानते हैं कि उस पत्र में क्या लिखा था?
पत्र में क्या लिखा…
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “कई महीनों से मैंने आपसे संपर्क करने की कोशिश की है, चाहे वो कॉल हो या मैसेज, लेकिन आपने या आपके लोगों ने कभी जवाब देना जरूरी नहीं समझा.”
Read more: Weather Update:दिल्ली से मुंबई और कर्नाटक तक बारिश का कहर, कई राज्यों में अलर्ट…
पोस्ट शेयर कर कही ये बात…

बताते चलें कि, ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “मुझे नहीं पता कि मैने कौन सा इतना बड़ा पाप कर दिया जिसकी वजह से मुझे ये सजा मिल रही है. मेरे माता-पिता की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है. अगर मैं आपके लायक नहीं थी, तो आपने मुझे पहले ही छोड़ देना चाहिए था. मुझे झूठे आश्वासन देकर लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज आपने मुझे उस मोड़ पर खड़ा कर दिया है. यहां से मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेंगे और मेरे मां-बाप पर उठेंगे.”
“इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते”- ज्योति सिंह
आपको बता दें कि, ज्योति सिंह ने आगे लिखा, “मैंने एक पत्नी के रूप में अपना धर्म पूरी तरह निभाया है, हर कदम पर आपके साथ खड़ी रही हूं. अब आगे आपकी बारी है कि आप अपना धर्म निभाएं. मेरी आप से एक विनती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़े हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है, मैं तो आपका परिवार हूं.”

