Payal Designs For Girls: इस बार नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है। ऐसे में देवी मैया को प्रसन्न करने के लिए लोग विधि-विधान से पूजा और व्रत रखते और कन्या पूजन करते हैं। हर बार दिमाग में इस बात का कंफ्यूजन होता है। अगर आप भी इस बात कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो कुछ अलग डिजाइंस के पायल दे सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन डिजाइन्स?
Read more: Jio Finance Share Price: जियो फाइनेंशियल शेयर में जबरदस्त तेजी, निवेशकों के लिए बड़ा मौका!
कड़ा पायल डिजाइंस विद सिल्वर बीड्स

अगर आप एक से दो साल की कन्याओं को गिफ्ट देना चाहती हैं तो कड़ा पायल दे सकती हैं। इसमें हल्के में आपको पायल के बहुत से कलेक्शन मिल जाएंगे। इस तरह के पायल छोटी बच्चियों के नन्नहें पैरों में बेहद ही सुंदर लगते हैं।
Read more: Russia में नौकरी का जानलेवे लालच पर सरकार ने जताई चिंता,विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को किया आगाह
सिल्वर बीड्स एंड स्टार कड़ा पायल डिजाइंस
सिल्वर बीड्स एंड स्टार कड़ा पायल डिजाइंस की बात करें तो कन्याओं को गिफ्ट करने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन माना जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इसमें मून और स्टार का सुंदर कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है। इसके साथ ही ये एडजस्टेबल फॉर्म में अवेलेवल होता है जिससे की किसी भी उम्र की छोटी बच्ची को ये गिफ्ट किया जा सकता है।
Read more: Pitru Paksha 2025: 15 दिनों तक इन पौधों के पास जलाएं दीपक, पूर्वज होंगे प्रसन्न…
सिल्वर एंड ब्लैक बीड्स पायल डिजाइंस

सिल्वर एंड ब्लैक बीड्स पायल डिजाइंस की बात करें तो ये बेहद ही खास गिफ्ट करने के लिए बेहद ही खास माना जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इसके बीच-बीच में ब्लैक बीड्स का बेहद ही पर्फेक्ट कॉम्बीनेशन होता है। कन्या पूजन पर आप कन्याओं को ये गिफ्ट कर सकते हैं।
देगा पारंपरिक टच
नवरात्रि के समय आप ये डिजाइन के पायल गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में देवी माता भी खुश होती हैं। अगर पायल गिफ्ट करते हैं तो ये एक पारंपरिक टच देता है। इसके साथ बच्चियों के पैरों में बहुत ही प्यारा भी लगता है।
