PBKS vs LSG IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शनिवार, 4 मई को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। शाम 7:30 बजे से पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगी। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में अहम माना जा रहा है और दोनों टीमों ने मैच से पहले जमकर तैयारियां की हैं।
Read More: SRH vs DC Head to Head: प्लेऑफ की रेस में DC और SRH की टक्कर, दिल्ली की नजर टॉप-4 पर
पंजाब ने किया बड़ा बदलाव
आपको बता दे कि, मैच से ठीक पहले पंजाब किंग्स की ओर से एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। टीम ने चोटिल स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड खिलाड़ी मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है। मिचेल ओवेन अब आईपीएल 2025 में पहली बार पीबीकेएस की ओर से खेलते नजर आएंगे। इस बदलाव को लेकर टीम मैनेजमेंट में उत्साह है।
PSL छोड़कर सीधे IPL में पहुंचे ओवेन
मिचेल ओवेन हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में पेशावर जाल्मी की ओर से बाबर आज़म की कप्तानी में खेल रहे थे। लेकिन उन्होंने PSL बीच में छोड़कर आईपीएल में शामिल होने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने ओवेन से तीन करोड़ रुपए में करार किया है। यह करार उनकी प्रतिभा और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है।
बिग बैश में दिखा चुके हैं दम
मिचेल ओवेन बिग बैश लीग 2024-25 सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 11 मैचों में 45.20 की औसत और 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए थे। उनका यह धमाकेदार प्रदर्शन आईपीएल फ्रैंचाइजी की नजरों में आया और अब उन्हें मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी को मजबूती देने का मौका मिलेगा।
पोंटिंग ने दिलाया टीम में मौका
मिचेल ओवेन को टीम में शामिल कराने में पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की अहम भूमिका रही है। पोंटिंग ने ओवेन को बिग बैश लीग के दौरान करीब से देखा था, जब वे कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। उनकी बल्लेबाजी और आक्रामक शैली से प्रभावित होकर पोंटिंग ने उन्हें पंजाब के लिए आदर्श रिप्लेसमेंट माना। मैक्सवेल की चोट के बाद ओवेन को टीम में लाने का यह फैसला अब मैच के नतीजों पर असर डाल सकता है।
आज के मुकाबले में सभी की निगाहें इस नए खिलाड़ी पर होंगी, जो न केवल अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगा बल्कि पंजाब की प्लेऑफ उम्मीदों को भी मजबूती देने की भूमिका निभा सकता है।