PBKS vs LSG: पंजाब की शानदार सातवीं जीत, लखनऊ को 37 रन से दी मात

Mona Jha
पंजाब की शानदार सातवीं जीत
पंजाब की शानदार सातवीं जीत

PBKS vs LSG Match Highlights:आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 37 रन से हराकर इस सीज़न की अपनी सातवीं जीत दर्ज की। यह मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर रविवार को खेला गया, जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की।

ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन फॉर्म में खेलते हुए 45 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अहम भूमिका निभाई और 32 गेंदों में 45 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।यह पंजाब का आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही धर्मशाला के मैदान पर यह पहली बार था जब टीम ने 2011 के बाद 200 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले पंजाब ने 2011 में आरसीबी के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए थे।

Read more : PBKS vs LSG IPL 2025: पंजाब ने अचानक बदला मैच का गेमप्लान! ग्लेन मैक्सवेल की जगह मिचेल ओवेन की एंट्री

लखनऊ की पारी रही फीकी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अहम विकेट गंवा दिए और रन गति पर दबाव बढ़ता गया। हालांकि, मध्यक्रम में आयुष बडोनी ने लाजवाब बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।लेकिन बडोनी को दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस जैसी बड़ी उम्मीदें जल्द पवेलियन लौट गईं। अंततः लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर केवल 199 रन ही बना सकी और मुकाबला 37 रन से गंवा बैठी।

Read more : SRH vs DC Head to Head: प्लेऑफ की रेस में DC और SRH की टक्कर, दिल्ली की नजर टॉप-4 पर

अर्शदीप और उमरजई की धारदार गेंदबाजी ने किया कमाल

पंजाब की जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके और लखनऊ की रन गति पर लगाम लगाई। उनके अलावा अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट हासिल किए और किफायती गेंदबाजी की।मार्को यानसेन और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक सफलता मिली, जिससे लखनऊ की टीम लगातार दबाव में रही और लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सकी।

Read more : SRH vs DC Pitch Report: हैदराबाद और दिल्ली के बीच प्लेऑफ की जंग, राजीव गांधी स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबलाRead more :

पंजाब की प्लेऑफ उम्मीदों को मजबूती

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें फिर से जीवित हो गई हैं। टीम ने अब तक 12 में से 7 मुकाबले जीत लिए हैं और अंक तालिका में अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। वहीं लखनऊ की टीम के लिए यह हार उनकी राह को थोड़ा मुश्किल बना सकती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version