PBKS vs RCB: मुल्लांपुर के मैदान पर खेले गए आईपीएल क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 101 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद आरसीबी ने मात्र 10 ओवरों में 106 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। फिल साल्ट ने नाबाद 56 रन की बेहतरीन पारी खेली।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी रही बेहद कमजोर
पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही, जहां प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), और कप्तान श्रेयस अय्यर (2) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद नेहाल वढेरा और शशांक सिंह भी सस्ते में आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस (26) और अज़मतुल्लाह ओमरजाई (18) ने कुछ रन बनाए, लेकिन ये टीम के लिए काफी नहीं था। पंजाब की पूरी टीम मात्र 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई।
प्रीति जिंटा की निराशा कैमरे में कैद
पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा इस सीजन में हर मैच में खुश नजर आ रही थीं, लेकिन क्वालीफायर में टीम के खराब प्रदर्शन से वे बेहद मायूस दिखीं। मैच के दौरान कई बार कैमरा उन पर गया, जहां उनकी निराशा साफ झलक रही थी। यह मुकाबला पंजाब के लिए निराशाजनक रहा और प्रीति जिंटा की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
आरसीबी की गेंदबाजी ने खेला बड़ा रोल
आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब की बल्लेबाजी को पूरी तरह दबा दिया। कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। जोश हेजलवुड ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं यश दयाल ने दो विकेट लिए। लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने भी 3 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड किया। सुयश शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
सुयश शर्मा ने किया कमाल
पॉवरप्ले के बाद सुयश शर्मा को शुरुआत में गेंदबाजी नहीं करने का मौका मिला, लेकिन बाद में जब उन्होंने गेंदबाजी शुरू की तो उन्होंने पहली गेंद पर शशांक सिंह को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने मुशीर खान को एल्बीडब्ल्यू आउट किया और अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस को भी बोल्ड किया। उनकी गेंदबाजी ने पंजाब की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
आरसीबी ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
102 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने फिल साल्ट की तेज़ और प्रभावशाली पारी के दम पर 10 ओवरों में ही दो विकेट खोकर 106 रन बना लिए। इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल के फाइनल में चौथी बार पहुंची है। फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा, जहां आरसीबी खिताबी जीत का सपना पूरा करने उतरेगी।