Mohsin Naqvi PCB Decision: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एशिया कप 2023 फाइनल में भारत से मिली करारी हार के बाद उन्होंने एक कड़ा और तानाशाही भरा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि PCB ने फिलहाल सभी खिलाड़ियों की NOC (नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) पर अस्थायी रोक लगा दी है।
7 टॉप प्लेयरों की NOC पर लगी रोक
रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली और एक अन्य खिलाड़ी को पहले ही विदेशी लीगों के लिए NOC जारी कर दी गई थी। लेकिन अब PCB ने अचानक यू-टर्न लेते हुए इन सभी की मंजूरी को रद्द या रोक दिया है।इनमें से कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन के लिए टीमों से करार कर चुके हैं। बाबर आजम ने सिडनी सिक्सर्स, और मोहम्मद रिजवान ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ डील साइन की थी। वहीं अन्य खिलाड़ी BBL ड्राफ्ट में चुने जा चुके थे।
ILT20 ऑक्शन से पहले लगा ब्रेक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी 30 सितंबर को होने वाले ILT20 ऑक्शन में भी हिस्सा लेने वाले थे। मगर PCB के इस फैसले के बाद उनकी बोली पर भी अब सवाल उठ गए हैं। इसका मतलब यह है कि फिलहाल कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलता नजर नहीं आएगा।यह जानना जरूरी है कि PCB की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी के अनुसार, खिलाड़ियों को साल में सिर्फ दो विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति होती है। बावजूद इसके, बोर्ड द्वारा अचानक यह रोक लगाना खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल खड़ा करता है। इससे खिलाड़ियों की कमाई, फिटनेस और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।
‘ट्रॉफी चोर’ बन चुके हैं मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी पहले भी विवादों का हिस्सा रह चुके हैं। एशिया कप 2023 फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद वे विजेता ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे, जिस पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने उन्हें ‘ट्रॉफी चोर’ तक कह डाला।
PCB चेयरमैन का यह तानाशाही फैसला खिलाड़ियों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। एक तरफ जहां पूरी दुनिया के क्रिकेट बोर्ड्स अपने खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने पर जोर दे रहे हैं, वहीं पाकिस्तान बोर्ड का यह कदम देश के क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच से दूर करता दिख रहा है। आने वाले समय में यह मामला और गंभीर हो सकता है, खासकर जब विदेशी लीग फ्रेंचाइज़ी और खिलाड़ी बोर्ड के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार करें।
Read More: Irfan Solanki Release: जेल से बाहर आए इरफान सोलंकी, समर्थकों ने मनाया जश्न, लगाए नारे

