भाजपा की झूठी गारंटी में पिस रही जनता- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Mona Jha
  • कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए कमलनाथ”
  • बिछुआ व चौरई में आयोजित हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन”
  • हम मिलकर विकास की नई शुरुआत करेंगे”

Madhya Pradesh : मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने बिछुआ व चौरई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। महंगाई, बेरोजगारी और जुमलों पर भाजपा को जमकर घेरा।

Read more :हाथों में टूटा हुआ रनिंग ट्रैक लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे खिलाड़ी

“निर्वाचन क्षेत्र नहीं समझा यह तो मेरा परिवार”

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा लाड़ली बहना के नाम पर एक रुपया देकर महंगाई बढाकर हजारों रुपये का बोझ जनता पर डाल रही है। उन्होंने अपने पुराने सम्बन्धों को याद करते हुए कहा कि छिन्दवाड़ा को बदलते और संवरते हुए बुजुर्गों ने देखा है। मैं छिन्दवाड़ा को कभी राजनीतिक या फिर निर्वाचन क्षेत्र नहीं समझा यह तो मेरा परिवार है।

Read more :स्वनिधी योजना लाभार्थियों से बोले PM मोदी,’जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूछा भी और पूजा भी…..’

“भाजपा की गारंटी तो ऐसी है जो पूरी ही नहीं होती”

सांसद नकुलनाथ ने सम्बोधित करते हुए भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर घेरा साथ ही भाजपा की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि किस बात की गारंटी दी जाती है। कभी कर्ज मुक्त किसान, बेरोजगारी और अपराध मुक्त भारत की भी गारंटी मिले तो अच्छा होगा, लेकिन भाजपा की गारंटी तो ऐसी है जो पूरी ही नहीं होती।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version