Gorakhpur : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश और प्रदेश में बेहद उत्साह का माहौल है.ऐसे माहौल में गोरखुपर की गीता प्रेस में छपने वाली रामचरितमानस मानस पुस्तक की भी गीता प्रेस सहित बाजार में कमी आ गई है….गीता प्रेस में छपने वाली रामचरितमानस धीरे-धीरे खत्म हो रही है राम मंदिर उद्घाटन को लेकर लोगों के बीच पुस्तक पढ़ने में काफी तेजी देखी गई है जिसके कारण पुस्तक बिक्री में भी तेजी आ गई है जिसके कारण गीता प्रवेश प्रबंधन पुस्तक छापने की तैयारी में जुटा हुआ है,इसकी पुष्टि गीता प्रेस प्रबंधन ने की है।
Read more : कई राज्यों में ठंड का कहर,जानें देशभर के मौसम का हाल..
रामचरित मानस पुस्तक की कमी हो गई…

रामचरितमानस की विदेशों में भी धूम देखने को मिल रही है। लोग अयोध्या नगरी और प्रभु राम के बारे में जानकारी लेने के लिए इन पुस्तकों को खरीद रहे हैं जिसके बाद रामचरितमानस पुस्तक की बाजार में कमी हो गई है।गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने बताया कि,अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में बेहद उत्साह का माहौल है लोग अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए धार्मिक पुस्तकों को खरीद रहे हैं जिनमें सबसे ज्यादा रामचरितमानस की पुस्तक की बिक्री बढ़ी इसकी वजह से फिलहाल गीता प्रेस के पास भी पुस्तकों की कमी हो गई है हालांकि तैयारी की जा रही है कि केंद्र में पुस्तकों की अधिक छपाई की जाए लेकिन इसमें अभी समय लगेगा।
Read more : देश के सबसे लंबे पुल का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन,जानें इस Bridge की खास बातें..
पुस्तक नहीं मिली मायूस हूं…

इसी बीच गीता प्रेस के सामने ही संस्थान की एक प्रतिष्ठान पर पुस्तक खरीदने पहुंची युवती ने बड़ी मायूसी के साथ कहा कि,मैं बड़े हर्षोल्लास से पुस्तक खरीदने यहां आई थी। लेकिन पुस्तक नहीं मिली मायूस हूं, अयोध्या में श्री राम प्रभु का मंदिर बन गया है। और उसके उद्घाटन की तैयारी है। इसको लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। जब उनसे कहा गया कि इस पर कुछ गुनगुनाइए तो उन्होंने एक गीत भी गुनगुनाया।

