Pitrupaksha Mela 2025: हर साल गया में आयोजित होने वाला पितृपक्ष मेला 2025 एक बार फिर देश विदेश के तीर्थयात्रियों और पिंडदानियों को आकर्षित करने जा रहा है। 6 सितंबर से शुरू होने वाले इस महापर्व के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। विष्णु नगरी गया में यह मेला 22 सितंबर तक चलेगा। मेले के दौरान विभिन्न घाटों और धार्मिक स्थलों पर पिंडदान की विस्तृत योजना तैयार की गई है। ऐसे में हम आपको इस मेले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: बिहार में घुसे Jaish-e-Mohammed के तीन आतंकी, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
पिंडदान की प्रमुख तिथियां

आपको बता दें कि मेले में रोजाना अलग अलग स्थलों पर पिंडदान और श्राद्ध कर्म होंगे। प्रमुख तिथियां इस प्रकार है—
6 सितंबर – पुनपुन या गोदावरी श्राद्ध
7 सितंबर – फल्गु नदी स्नान, तर्पण और त्रिपाक्षिक गया श्राद्ध आरंभ
8-22 सितंबर – ब्रह्मकुंड, रामशिला, गयासिर, अक्षयवट, गायत्री घाट समेत अन्य पवित्र स्थलों पर श्राद्ध
22 सितंबर को गायत्री घाट पर मातामह श्राद्ध और आचार्य विदाई के साथ मेला संपन्न होगा।
कुंभ जैसी सफाई व्यवस्था
गया जिला प्रशासन ने पितृपक्ष मेला की व्यवस्था को कुंभ मेला की तर्ज पर व्यवस्थित करने का फैसला लिया है। सफाई के लिए तीन एजेंसियों को नियुक्त किया गया है जो पूरे मेला क्षेत्र में सफाई, कचना प्रबंधन और स्वच्छता का ध्यान रखेंगी।
टेंट सिटी और धर्मशालाएं
बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की बेहतर सुविधा के लिए गांधी मैदान में 2500 लोगों के लिए टेंट सिटी बनाई जा रही है। यहां निशुल्क रुकने, शुद्ध पेयजल, स्नानगृह, शौचालय और बिजली की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 134 निजी आवास और 525 धर्मशालाओं से आवेदन मिले हैं। जिनका भौतिक सत्यापन के बाद ही लाइसेंस दिया जाएगा।
12 करोड़ में तैयार होगा मेला क्षेत्र
गया नगर निगम द्वारा पितृपक्ष मेला की तैयारियों पर कुल 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, रंग रोगन, नालियों की सफाई, लाइटिंग और साफ सफाई जैसी जरूरी सुविधाएं भी शामिल रहेंगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी
श्रद्धालुओं की सहायता और दिशा-निर्देशों के लिए विष्णुपद मंदिर के समीप कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, 92666 28168, 0631-2222500, 0631-2222253/59
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
पितृपक्ष मेला 2025 को सफल और यादगार बनाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन, आईजी छात्रनील सिंह, डीएम शशांक शुभंकर और नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने पूरी कमान संभाल ली है। अधिकारी प्रतिदिन मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रख रहे हैं।

