Piyush Chawla Retirement: भारतीय लेग स्पिनर पियूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए यह फैसला सार्वजनिक किया। चावला ने हाल ही में IPL 2025 की नीलामी में हिस्सा लिया था, लेकिन कोई टीम उन्हें खरीदने के लिए आगे नहीं आई। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया।
चावला ने शेयर किया इमोशनल रिटायरमेंट नोट
बताते चले कि, चावला ने अपने क्रिकेट करियर के खास पलों को साझा करते हुए लिखा, “इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं! खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं, इस खूबसूरत सफर के दौरान समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।” उन्होंने अपने करियर को एक आशीर्वाद बताया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने को गर्व की बात कहा।
चावला ने 20 साल के करियर को बताया अविस्मरणीय यात्रा
पियूष चावला ने लिखा, “मैदान पर दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और 2007 टी20 वर्ल्ड कप तथा 2011 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात रही। ये यादें जीवनभर मेरे साथ रहेंगी।”
IPL को करियर का खास अध्याय बताया
चावला ने IPL में अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का एक विशेष अध्याय रहा है। मैंने PBKS, KKR, CSK और MI के लिए खेलते हुए हर पल का आनंद लिया।” उन्होंने इन सभी टीमों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें खेलने का मौका दिया।
BCCI, यूपीCA और कोचों का जताया आभार
पियूष चावला ने BCCI, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन और अपने सभी कोचों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने दिवंगत पिता को विशेष रूप से याद करते हुए लिखा, “उनके विश्वास और समर्थन के बिना यह सफर संभव नहीं था।”
2006 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
पियूष चावला ने IPL में कुल 192 मैच खेले और इतने ही विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2007 में वनडे और 2010 में टी20 में पदार्पण किया। उन्होंने 3 टेस्ट में 7, 25 वनडे में 32 और 7 टी20 मुकाबलों में 4 विकेट लिए।
चावला का भावुक विदाई संदेश
रिटायरमेंट नोट के अंत में चावला ने लिखा, “आज मेरे लिए बेहद भावुक दिन है। भले ही मैं अब क्रीज से दूर रहूं, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे अंदर जीवित रहेगा। अब मैं अपने जीवन के नए सफर के लिए तैयार हूं, इस खेल के मूल्यों और सबक को साथ लेकर।” पियूष चावला का करियर भारतीय क्रिकेट के लिए कई यादगार पलों से भरा रहा है और उनका योगदान लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
Read More: RCB Victory Parade Stampede:RCB विजय जुलूस में भगदड़ पर BCCI सचिव का बड़ा बयान.. जानिए क्या कहा