Plane Crash Reason: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भयावह हादसे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। क्रैश से ठीक पहले विमान के कॉकपिट से भेजा गया ऑडियो मैसेज अब सामने आया है, जिससे इस हादसे की वास्तविक वजहों की ओर इशारा मिलता है। पायलट की आवाज में डर और आपात स्थिति की गंभीरता स्पष्ट सुनी जा सकती है।
274 से अधिक लोगों की मौत
आपको बता दे कि, AI-171 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने गुरुवार दोपहर लगभग 1:30 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद यह विमान मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया। इस भीषण हादसे में 274 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें 229 यात्री, 12 क्रू मेंबर, 33 स्थानीय निवासी और छात्र शामिल हैं।
पायलट की आवाज में डर और बेबसी
अब जो 5 सेकंड का ऑडियो क्लिप सामने आया है, उसमें पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल ATC को संदेश भेजते हैं—“मे डे… मे डे… मे डे… नो पावर… नो थ्रस्ट… गोइंग डाउन…”। यह संदेश विमान की आपात स्थिति को दर्शाता है और यह साफ होता है कि पायलट ने आखिरी वक्त तक विमान को बचाने की भरपूर कोशिश की थी।
तकनीकी खराबी की पहले ही जताई गई थी आशंका
विमान टेकऑफ करते ही ऊंचाई पकड़ने लगा, लेकिन तभी पावर और थ्रस्ट में कमी आ गई। इससे विमान तेजी से नीचे गिरा और हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पायलट ने उड़ान भरते ही तकनीकी समस्या की आशंका जताई थी, जो बाद में घातक साबित हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे सवार
इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई, जो विमान में सवार थे। क्रैश के बाद रात को एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा ब्लैक बॉक्स और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) अभी खोजे जा रहे हैं। इनसे पायलट के फैसलों और तकनीकी त्रुटियों का विस्तृत डेटा मिल सकेगा।
हाईलेवल जांच समिति गठित, SOP की होगी समीक्षा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस भीषण विमान हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है। यह पैनल न सिर्फ दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण करेगा, बल्कि मौजूदा सुरक्षा मानकों और SOP की भी समीक्षा करेगा, जिससे भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके।
Read More: NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट घोषित…किसने मारी बाजी? जानें टॉपर्स की रैंकिंग और कटऑफ

