Mahatma Gandhi Jayanti: 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पूरा देश श्रद्धा और सम्मान से उन्हें याद कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन समेत कई वरिष्ठ नेताओं और आम नागरिकों ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और मौन ध्यान कर उन्हें नमन किया। उन्होंने गांधीजी के जीवन मूल्यों को याद करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर भारत ने आज़ादी की मिसाल कायम की, जो आज भी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने किया बापू को नमन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी राजघाट पर जाकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बापू के योगदान को भारत की आत्मा और पहचान बताया और उनके आदर्शों को आधुनिक भारत के निर्माण में मार्गदर्शक बताया।
मुख्यमंत्रियों और राज्यों की ओर से श्रद्धांजलि
देश के विभिन्न राज्यों में भी महात्मा गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि यह दुनिया के लिए सदैव चौंकाने वाला रहेगा कि क्या केवल सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के बल पर भी स्वतंत्रता प्राप्त की जा सकती है। लेकिन भारत ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में यह असंभव कार्य कर दिखाया। उन्होंने कहा कि बापू ने दिखाया कि शांति और आत्मबल से भी सदियों की गुलामी से मुक्ति संभव है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गांधी जयंती पर शासन सचिवालय में स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।” राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए उन्हें आज के समय में और भी प्रासंगिक बताया।
प्रेरणा का दिन, आदर्शों की याद
महात्मा गांधी की जयंती सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता के विचारों को याद करने का दिन है। देशभर में स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी संस्थानों और सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां स्वच्छता अभियान, चरखा प्रदर्शनी, प्रभात फेरी, और भजन संध्या जैसे आयोजन हो रहे हैं।
