PM Modi Argentina Visit: 57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा, जानिए अर्जेंटीना भारत के लिए क्यों है अहम

Mona Jha
PM Modi Argentina Visit
PM Modi Argentina Visit

PM Modi Argentina Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की कूटनीतिक यात्रा के तहत अर्जेंटीना पहुंचे हैं। यह यात्रा खास इसलिए है क्योंकि 57 वर्षों में यह पहला अवसर है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय दौरे पर अर्जेंटीना गया है। वर्ष 2018 में नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना आए थे, लेकिन वह एक बहुपक्षीय मंच था। इस बार की यात्रा पूरी तरह से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है।

अर्जेंटीना के एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच रक्षा, ऊर्जा, कृषि, खनन, विज्ञान एवं तकनीक, निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बातचीत का उद्देश्य “लाभकारी रणनीतिक साझेदारी” को विस्तार देना है।

Read more :iPhone SOS Feature: iPhone के इस फीचर ने बचाई एक शख्स की जान…जानिए कैसे हुआ यह चमत्कारी काम?

भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है अर्जेंटीना?

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे से पहले कहा था कि भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार और रणनीतिक सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। अर्जेंटीना एक प्रमुख कृषि उत्पादक देश है और भारत के लिए अनाज और तिलहन का बड़ा स्रोत बन सकता है। इसके अलावा, अर्जेंटीना में लिथियम और अन्य दुर्लभ खनिजों का विशाल भंडार है, जो भारत की इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण योजनाओं के लिए जरूरी है।भारत के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में भी अर्जेंटीना अहम बनता जा रहा है। यहां की Vaca Muerta शेल गैस परियोजना भारत को दीर्घकालिक गैस आपूर्ति साझेदारी दे सकती है। साथ ही अर्जेंटीना, इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) का हिस्सा है, जिससे भारत और अर्जेंटीना के बीच ग्रीन एनर्जी सहयोग की संभावनाएं और मजबूत हो सकती हैं।

Read more :IND vs ENG Day3:तीसरे दिन चला ‘मियां मैजिक’, सिराज-आकाशदीप ने चटकाए 10 विकेट; भारत को 244 रन की बढ़त

त्रिनिदाद में मिला सर्वोच्च सम्मान

अर्जेंटीना से पहले पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दो दिवसीय दौरे पर थे। वहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया। यह सम्मान पाने वाले वे पहले विदेशी नेता बन गए हैं। इस दौरान भारत और त्रिनिदाद के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें डिजिटल ट्रांजैक्शन, व्यापार, स्वास्थ्य, संस्कृति और समुद्री सहयोग जैसे विषय शामिल हैं।

Read more :YouTube के मोनेटाइजेशन नियमों में बड़ा अपडेट..कैसे वीडियो बनाएं कम कमाई

ब्राजील और नामीबिया की भी यात्रा

अर्जेंटीना के बाद पीएम मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक मसलों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद वे नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे, जो भारत-अफ्रीका संबंधों को नई दिशा देने की एक बड़ी कोशिश मानी जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version