PM मोदी का कांग्रेस-बीआरएस पर हमला,दोनों पार्टियों को बताया पापी और परिवारवादी

Shankhdhar Shivi

तेलंगाना: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर अब तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में आ टिकी है। जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक लगातार तेलंगाना में चुनावी जनसभा कर कांग्रेस और बीआरएस पार्टी समेत राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साध रहे हैं।

पीएम मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था यही वजह थी कि,लंबे समय से केसीआर भाजपा से दोस्ती करना चाहते थे। दिल्ली में भी केसीआर ने मुझसे मुलाकात कर बीजेपी के साथ मिलने की इच्छा जाहिर की लेकिन मैंने मना कर दिया कि भाजपा कभी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ काम नहीं कर सकती।

‘BJP ने बीआरएस को मिलाने से मना किया’

तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि,जब से भाजपा ने केसीआर को मना किया है तब से बीआरएस बौखलाई हुई है.बीआरएस मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है.बीआरएस जानती है कि मोदी कभी बीआरएस को भाजपा के आस-पास भटकने नहीं देंगे.ये गारंटी भी मोदी की गारंटी है.मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।

Read more: मेला संचालक ने लाठी-डंडों से दुकानदार को पीटा…

‘कांग्रेस और बीआरएस दोनों पापी पार्टियां हैं’

बीआरएस और केसीआर के साथ ही पीएम मोदी ने तेलंगाना के चुनावी माहौल में कांग्रेस को भी अपने निशाने पर लेते हुए कहा,यहां की जनता एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं करने देगी। कांग्रेस और बीआरएस दोनो पापी पार्टियां हैं ये दोनों ही पार्टियां परिवारवाद और भ्रष्टाचार करती हैं और धर्म के नाम पर तुष्टिकरण करती हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा कि,तेलंगाना का विश्वास केवल भारतीय जनता पार्टी में है तेलंगाना के लोगों ने ठान लिया है कि,अगल मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा। बीजेपी का वादा है कि,आपका अगला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग का होगा।

‘तेलंगाना को फॉर्महाउस सीएम की क्या जरूरत?’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने उन्हें फॉर्म हाउस सीएम कहकर संबोधित किया.पीएम मोदी ने कहा कि,तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन केसीआर ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया। आखिर फॉर्महाउस सीएम की तेलंगाना को क्या जरूरत है?…तेलंगाना को नहीं चाहिए फॉर्म हाउस मुख्यमंत्री,गरीबों के गुनाहगार हैं फॉर्महाउस मुख्यमंत्री…3 दिसंबर को हारेंगे फार्महाउस मुख्यमंत्री।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version