PM Modi Bihar Bengal Visit:बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2025) इस साल के अंत में होने वाला है। जिसके चलते राजनीतिक दल चुनावी रैलियों का दौर शुरु कर चुके है। ऐसे में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौर पर रहेंगे। बता दें कि 18 जुलाई को पीएम मोदी (Pm Modi) बिहार (Bihar) और बंगाल (Bengal) के दौरे पर जाएंगे। जहां वो 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह दौरा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहा है। इस यात्रा के दौरान वे रेलवे, सड़क, ऊर्जा, गैस, मत्स्य पालन, सूचना प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास जैसे कई क्षेत्रों में नई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
बिहार में पीएम मोदी का विस्तृत कार्यक्रम

बताते चले कि पीएम मोदी (PM Modi) का ये दौरा मोतिहारी से शुरू होगा, जहां वे लगभग 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखेंगे साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके चलते सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र मोतिहारी में स्कूल और कोचिंग संस्थान इस दिन बंद रहेंगे।
रेलवे परियोजनाएं
- दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रापुर रेल खंड के दोहरीकरण की शुरुआत।
- दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन का दोहरीकरण (लगभग 4,080 करोड़ रुपये) उत्तर बिहार के लिए बेहद अहम साबित होगा।
- समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग से ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा।
- पटना में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कार्य शुरू होगा।
- भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में आधुनिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम का अपग्रेडेशन किया जाएगा।
सड़क परियोजनाएं

- NH-319 पर आरा बाइपास की चार लेन सड़क का निर्माण।
- पररिया से मोहनिया तक का 4-लेन खंड (लागत: ₹820 करोड़) जनता को समर्पित किया जाएगा।
- NH-333C पर सरवन से चकाई तक की सड़क बिहार और झारखंड को जोड़ेगी।
- आईटी और स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा
- दरभंगा में STPI सेंटर की स्थापना और पटना में स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन।
- ये परियोजनाएं स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और आईटी स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने का कार्य करेंगी।
Read more :Bihar चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया,PM Modi की Motihari में रैली को लेकर सरगर्मी तेज
मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन
- नई फिश हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, एक्वाकल्चर यूनिट्स और फिश फीड मिल्स का उद्घाटन।
- ग्रामीण रोजगार और महिला उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा।
- नए रेल संपर्क: अमृत भारत ट्रेनों की सौगात
- चार नई अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होगा:
- राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना)-नई दिल्ली
- बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल)
- दरभंगा-लखनऊ (गोमती नगर)
- मालदा टाउन-लखनऊ (गोमती नगर) वाया भागलपुर
Read more :Bihar चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया,PM Modi की Motihari में रैली को लेकर सरगर्मी तेज
महिलाओं और ग्रामीण परिवारों को आर्थिक बल
- 61,500 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ की सहायता।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत:
- 12,000 परिवारों को गृह प्रवेश की चाबियाँ दी जाएंगी।
- 40,000 लाभार्थियों को ₹160 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी।