PM Modi Bihar Visit:बिहार में विकास की बयार, PM मोदी का बोधगया दौरा ,करेंगे कई बड़े ऐलान

Mona Jha
PM Modi Bihar Visit
PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के बोधगया से एक बड़ा विकासात्मक संदेश दिया है। शुक्रवार, 22 अगस्त को बोधगया में उन्होंने करीब 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। यह कार्यक्रम राजनीतिक रूप से भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे छह जिलों और 30 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की रणनीति भी जुड़ी हुई है।

Read more : Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात, गठबंधन टूटने की अटकलें तेज

बोधगया से बिहार को विकास का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। सभा स्थल पर गया, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, अरवल और नवादा जिलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे थे।यह मोदी का इस वर्ष बिहार का छठा दौरा था, जो लोकसभा चुनाव के बाद हुआ। इससे पहले वे जमुई, मधुबनी, मोतिहारी, सिवान और विक्रमगंज में जनसभाएं कर चुके हैं। बोधगया के बाद उनकी अगली सभा सितंबर में पूर्णिया में प्रस्तावित है।

Read more : Ahmedabad Student Murder: अहमदाबाद के स्कूल में छात्र की चाकू मारकर हत्या, शहर में फैला तनाव; विरोध में बंद और प्रदर्शन

प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण

  • इस दौरे में प्रधानमंत्री ने 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उद्घाटन की गई प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं:
  • बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660 मेगावाट) – लागत: ₹6,878 करोड़
  • मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना – लागत: ₹523 करोड़
  • मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र – लागत: ₹385 करोड़
  • मोखामा-सिमरिया के बीच गंगा पुल (NH-31 पर) – लागत: ₹1,871 करोड़
  • बख्तियारपुर से मोखामा NH-31 सड़क सुधार – लागत: ₹1,899 करोड़
  • बिक्रमगंज-दवथ-दुमरांव सड़क उन्नयन (2 लेन) – लागत: ₹179 करोड़

Read more : Assam Government का बड़ा फैसला, वयस्कों को नहीं मिलेगा नया Aadhaar Card, सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय

शिलान्यास की गई परियोजनाएं

  • प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग ₹1,257 करोड़ की आठ परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिनमें शामिल हैं:
  • दाउदनगर और औरंगाबाद में सीवरेज नेटवर्क व एसटीपी
  • बरहिया (लखीसराय), जमुई और बोधगया में जल आपूर्ति परियोजनाएं
  • जहानाबाद में सीवरेज ट्रीटमेंट संयंत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के 4,260 और ग्रामीण क्षेत्रों के 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम के दौरान 5 प्रमुख लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी भी सौंपी गई। इनमें 3 ग्रामीण और 2 शहरी परिवार शामिल थे।

Read more : Assam Government का बड़ा फैसला, वयस्कों को नहीं मिलेगा नया Aadhaar Card, सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय

रेल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्ध सर्किट ट्रेन (वैशाली से कोडरमा) को भी हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनों से धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के बीच संपर्क को और बेहतर बनाया जाएगा।

Read more : दिल्ली को मिला नया पुलिस कमिश्नर, Satish Golcha को सौंपी गई जिम्मेदारी

पटना से प्रस्थान, सिमरिया में पुल का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी का आगमन गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ और सभा के बाद वे हेलीकॉप्टर से बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम पहुंचे। यहां उन्होंने देश के सबसे चौड़े छह लेन वाले पुल का लोकार्पण किया और पुल पर भ्रमण भी किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version