Unni Mukundan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी बायोपिक की घोषणा की गई है। फिल्म का नाम है ‘मां वंदे’, जिसमें पीएम मोदी के जीवन सफर को दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। यह पीएम मोदी पर बनने वाली पहली बायोपिक नहीं है, इससे पहले एक फिल्म में विवेक ओबरॉय ने लीड रोल निभाया था।
Read More: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में किया क्वालीफाई
उन्नी मुकुंदन निभाएंगे पीएम मोदी का रोल
आपको बता दे कि, ‘मां वंदे’ में मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्नी ने पिछले साल अपनी फिल्म ‘मार्को’ से शानदार प्रदर्शन किया था। अब वे इस बायोपिक के जरिए पीएम मोदी की जिंदगी की कहानी को पर्दे पर उतारेंगे।
निर्माण और निर्देशन की जिम्मेदारी
फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे, जबकि निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते को भी प्रमुखता दी जाएगी।
वीएफएक्स और तकनीकी विशिष्टताएँ
‘मां वंदे’ में अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। कैमरा वर्क के लिए केके सेंथिल कुमार होंगे, जिन्होंने ‘बाहुबली’ और ‘ईगा’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद इसकी एडिटिंग संभालेंगे।
एक्शन और संगीत का दमदार अनुभव
फिल्म के एक्शन सीन को किंग सोलोमन कोरियोग्राफ करेंगे। संगीतकार रवि बसरूर फिल्म का संगीत तैयार करेंगे, जिन्होंने ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ जैसी फिल्मों में शानदार संगीत दिया है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चा
फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी का रोल किसी हिंदी अभिनेता को दिया जाए, वहीं उन्नी मुकुंदन के फैंस अभिनेता को समर्थन दे रहे हैं। इससे पहले भी पीएम मोदी पर कई बायोपिक बन चुकी हैं, जिनमें विवेक ओबरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
उन्नी मुकुंदन का परिचय
उन्नी मुकुंदन का जन्म केरल में 22 सितंबर 1987 को हुआ। उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और पत्रकारिता में भी पढ़ाई की। उन्नी ने 2011 में तमिल फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें सुपरस्टार धनुष भी थे। इसके बाद उन्होंने मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। उन्नी मुकुंदन की पिछली फिल्म ‘मार्को’ को क्रिटिक्स और फैंस से खूब सराहना मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबली 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। उन्नी जल्द ही फिल्म ‘मिंडियम परांजुम’ में भी नजर आएंगे।
Read More: Success Story: गली क्रिकेट में मनवा चुके लोहा अब रणजी की बारी!सुभाशीष ने Cricket में पाई सफलता
