PM Modi Birthday: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सरकारी खर्चे से हो रहे जश्न को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है, तब सरकार को जनता के टैक्स के पैसे से केक काटना शोभा नहीं देता।
“मोदी का जन्मदिन सरकार क्यों मनाए?”
संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सरकार क्यों मनाए? क्या यह कोई राष्ट्रीय पर्व है? जब राज्य आर्थिक संकट में है, तो यह सरकारी खर्च पर मनाया गया जश्न एक आर्थिक अपराध है।” उन्होंने आगे कहा, “यह महाराष्ट्र का अपमान है। प्रदेश कर्ज में डूबा है और नेता मिठाई बांट रहे हैं, केक काट रहे हैं।”
नेपाल का उदाहरण देते हुए केंद्र पर निशाना
हाल ही में नेपाल में हुए Gen Z आंदोलन का हवाला देते हुए राउत ने कहा कि “जब हम नेपाल का उदाहरण देते हैं, तो हमें माओवादी या नक्सलवादी कह दिया जाता है। लेकिन सच यह है कि नेपाल में भी शासकों ने जनता का शोषण किया, और वहां विस्फोट हुआ।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे उग्र विरोध का समर्थन नहीं करते, लेकिन जनता का धैर्य अब भारत में भी जवाब दे रहा है।
“हम शिवसैनिक हैं, माओवादी नहीं”
राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार के नेपाल को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा, “क्या शरद पवार साहेब माओवादी हैं? उनके विचार हमारे भी विचार हैं। हम किसी विचारधारा के नहीं, महाराष्ट्र धर्म मानने वाले मराठी हैं, शिवसैनिक हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि “राजनीतिक लाभ के लिए योजनाएं लाई जाती हैं, लेकिन आम जनता को उसका कोई लाभ नहीं होता।”
पीएम मोदी को बताया ‘आईटी सेल का गुब्बारा’
प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए राउत ने कहा, “शुरुआत में लगा था कि मोदी कुछ करेंगे, लेकिन चुनाव वोट चोरी से जीते गए। मोदी जनता के वोट से नहीं, बीजेपी की आईटी सेल से बने प्रधानमंत्री हैं। वो नेता नहीं, बल्कि एक फुलाया गया गुब्बारा हैं।”
भारत-पाक क्रिकेट मैच पर भी निशाना
भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर भी राउत ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “26 महिलाओं का सिंदूर मिटा और हम पाकिस्तान से क्रिकेट खेलते हैं। जय शाह की टीम अगर देशभक्त होती तो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरती।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाने से पाप नहीं धुलते। यह दिखावा मोदी को शोभा नहीं देता।”
संजय राउत का यह बयान एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की नाराजगी को दर्शाता है। महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति और पीएम मोदी के जन्मदिन पर खर्च को लेकर उनकी टिप्पणी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।
Read More : Smriti Mandhana बनी नंबर 1 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 58 रन की दमदार पारी

