C.P Radhakrishnan: एनडीए की ओर से देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल सभी दलों ने शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले का स्वागत किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने के एनडीए के इस फैसले का स्वागत किया है।
Read More: Breaking News: वोट चोरी विवाद पर गरमाई सियासत! CEC के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी में विपक्ष
PM मोदी ने दी सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर की एक पोस्ट में कहा कि,सीपी राधाकृष्णन ने सार्वजनिक सेवा के लंबे दौर में अपनी विनम्रता,बुद्धिमत्ता और समर्पण से अलग पहचान बनाई है।विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंन हमेशा जनसेवा और समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण का प्रयास किया तमिलनाडु में उन्होंने जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य किए हैं तथा विभिन्न राज्यों के सांसद और राज्यपाल के रुप में उनका अनुभव बहुत ही समृद्ध रहा है।
देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात कर दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा,राज्यपाल के रुप में सेवाकाल के दौरान सीपी राधाकृष्णन ने हमेशा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है इस आधार पर उन्हें विधायी और संवैधानिक मामलों का भी व्यापक अनुभव है।पीएम मोदी ने भरोसा जताते हुए कहा कि,सीपी राधाकृष्णम एक सशक्त और प्रेरक उपराष्ट्रपति साबित होंगे।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल और एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए घोषित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की।जिसमें तस्वीरें शेयर कर लिखा-कोल्हापुर से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई दी।
जेपी नड्डा ने की नाम की घोषणा
आपको बता दें कि,सीपी राधाकृष्णन इस वक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हुआ था।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि,महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार होंगे।
NDA के सहयोगी दलों ने जताई सर्वसम्मति
जेपी नड्डा ने कहा कि,आप सभी जानते हैं आज भाजपा संसदीय बोर्ड की उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक हुई।भाजपा का लक्ष्य सभी दलों के साथ समन्वय स्थापित करके उपराष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से कराना है।पिछले एक सप्ताह में हमारे द्वारा एनडीए सहयोगियों और विपक्षी दलों से संपर्क किया गया है।
तेलंगाना,झारखंड और पुडुचेरी के भी रह चुके राज्यपाल

सीपी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली।अपनी नियुक्ति से पहले,उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला।चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति और सार्वजनिक जीवन में एक सम्मानित नाम हैं।
Read More: Bhadrapad Amavasya 2025: 22 या 23 अगस्त कब है भाद्रपद अमावस्या? जानें सही तारीख और समय
