Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं और पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होना है। चुनावी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बिहार चुनाव को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और नमो ऐप के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा “हर घर से एक ही आवाज आ रही है एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार! फिर बनेगी सुशासन की सरकार।”
पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं को संदेश
पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता से संवाद बनाए रखें और एनडीए के सुशासन और विकास कार्यों को लेकर घर-घर जाएं। उन्होंने कहा “बिहार ने जब भी हमें सेवा का अवसर दिया है, हमने बिना रुके, बिना थके काम किया है। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” मोदी ने यह भी कहा कि विरोधी दल सिर्फ सत्ता के लिए एकजुट हो रहे हैं, लेकिन एनडीए जनता के विकास और स्थिर शासन के लिए एकजुट है।
एनडीए में सीट बंटवारा, लेकिन संघर्ष जारी
भाजपा ने अब तक दो सूची में कुल 83 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं पहली सूची में 71 उम्मीदवार, जबकि दूसरी में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जन सुराज, जेडीयू, ‘हम’ (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और अन्य सहयोगी दलों ने भी अपनी-अपनी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ सीटों पर असंतोष अभी भी बरकरार है, जिसे लेकर पार्टी हाईकमान सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।
महागठबंधन में भी खींचतान
दूसरी ओर, महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर जद्दोजहद जारी है। राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच तालमेल को लेकर अंदरूनी चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अब तक पूरा फॉर्मूला सामने नहीं आया है। इससे कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस एंट्री से भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखी जा रही है। चुनावी रणनीति अब अपने चरम पर पहुंच रही है और सभी दल प्रचार अभियान को धार देने में जुटे हैं। अगले कुछ दिनों में स्टार प्रचारकों की रैलियों और राजनीतिक दांव-पेच से बिहार की सियासी तस्वीर और अधिक स्पष्ट होगी।
