कच्चातिवु द्वीप का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना,बोले- “भारत की एकता अखंडता को कमजोर किया’

Mona Jha

PM Modi Slams Congress: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव होने जा रहे है,सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है, चुनाव आयोग ने चुनावी की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है, इस बीच पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तीखे तंज कसने से पीछे नहीं हट रहें। दरअसल कच्चातिवु द्वीप को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है।इस दौरान बीजेपी का कहना है कि यह द्वीप इंदिरा गांधी ने श्रीलंका को सौंप दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।”

Read more :TMC के पूर्व सांसद पर ED का शिकंजा! जब्त की करोड़ों की संपत्ति

BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1970 के दशक में रणनीतिक रूप से जरूरी कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को सौंपने के फैसले को लेकर रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है और पार्टी पर देश की अखंडता और हितों को ‘कमजोर’ करने का आरोप लगाया है, पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सूचना के अधिकार (आरटीआई) रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि कैसे तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 1974 में कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था।

Read more :राष्ट्रपति मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर ‘भारत रत्न’ से नवाजा,पीएम मोदी भी रहे मौजूद

“कांग्रेस ने बेरहमी से कच्चातिवु को दे दिया”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने शेयर करते हुए लिखा,- “आंखें खोलने वाली और चौंका देने वाली! नए तथ्यों से पता चलता है कि कैसे कांग्रेस ने बेरहमी से कच्चातिवु को दे दिया, इससे हर भारतीय नाराज है और लोगों के मन में यह बात बैठ गई है कि हम कभी भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते,” पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भारत की एकता को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए आगे कहा, “भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना कांग्रेस का 75 वर्षों से काम करने का तरीका रहा है।”

Read more :रामलीला मैदान में ‘इंडिया गठबंधन’ की महारैली,विपक्षी दलों का दिखेगा जमघट

कच्चातिवु द्वीप का जिक्र

आपको बता दें कि इससे पहले इससे पहले भी पीएम मोदी ने संसद में इस द्वीप का जिक्र करते हुए कहा था कि -“देश की गांधी सरकार ने 1974 में कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया था, पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा था, ”इन लोगों ने राजनीति के लिए भारत माता को तीन हिस्सों में बांट दिया,” उन्होंने कहा था, ”कच्चतिवु तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच एक द्वीप है, किसी ने इसे दूसरे देश को दे दिया, यह इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version