51 हजार युवाओं को PM मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र..

Mona Jha

Government Jobs :  देश के PM नरेंद्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र आज बांटे हैं। केंद्र से लेकर राज्य तक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बता दे कि इन युवाओं को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरियां दी गई हैं। नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमें पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। बता दे कि मंगलवार को आयोजित हुए रोजगार मेला के तहत देश के कई क्षेत्रों के युवाओं को 51 हजार ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए। रोजगार मेला 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था। केंद्र सरकार के भर्तियों के अलावा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी भर्तियां की गई हैं।

Read more : UP News: सचिवालय में फाइलों के बीच से निकला सांप, एक कर्मचारी को डसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा..

पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी ने युवाओं ने कड़ी मेहनत की बात करते हुए कहा- युवाओं ने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है और इस सफलता का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि इस बार नवनियुक्त उम्मीदवारों में महिलाएं अधिक हैं, जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है और युवाओं के लिए कई बड़े मौके आएंगे. सरकारी नौकरी पाने वाले 51 हजार से ज्यादा युवाओं और कई विभागों में नवनियुक्त लोगों को ज्वाइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं।

Read more : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh का आज 91 वां जन्मदिन, जानें अनसुनी कहानियां…

इन विभागों में भर्ती..

बता दे कि ये 9वां रोजगार मेला था, इससे पहले 8वां रोजगार मेला 28 अगस्त को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार 106 युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे गए थे। वहीं इस बार जॉइनिंग लेटर सौंपे गए थे। इस बार जॉइनिंग लेटर पाने वाले उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती हुए हैं। इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय समेत अन्य विभाग शामिल हैं।

Read more : मुजफ्फरपुर में मादक पदार्थ के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

ये नौवां रोजगार मेला रहा..

नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी, किसी भी उपकरण’ से सीखने के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। बता दे कि 28 अगस्त तक आठ रोजगार मेलों के तहत 5.5 लाख से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गये। इसके साथ आज यानी 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं। वहीं ये नौवां रोजगार मेला था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version