Pm Modi In Mizoram:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।इन परियोजनाओं से रेलवे, सड़क मार्ग, ऊर्जा, खेल सहित कई क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा।विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री ने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया,जिससे मिजोरम की राजधानी पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गई है।
Read more :Yes Bank Share Price:गिरावट के बाद चमकेगा यस बैंक का शेयर? जानिए क्या यह सही समय है निवेश का?
मिजोरम को 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी।इनमें आइजोल बाईपास रोड,थेनजोल-सियालसुक रोड और खानकाउन-रोंगूरा रोड शामिल है।प्रधानमंत्री ने लॉन्ग्टलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई नदी पुल का भी शिलान्यास किया।यह सभी मौसमों में संपर्क प्रदान करेगा और यात्रा के समय को दो घंटे कम करेगा।यह पुल कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ढांचे के तहत सीमा पार व्यापार को भी बढ़ावा देगा।
Read more :Yes Bank Share Price:गिरावट के बाद चमकेगा यस बैंक का शेयर? जानिए क्या यह सही समय है निवेश का?
बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का PM ने उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने खेल विकास के लिए खेलो इंडिया बहुउद्देशीय इंडोर हॉल की आधारशिला रखी।क्षेत्र में ऊर्जा अवसंरचना को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री ने आइजोल के मुआलखांग में 30 टीएमटीपीए क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया।उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के तहत कवरथा में आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया।
Read more :BEL Share Price:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शेयर ने दिखाया दम, क्या यह खरीदने का सही समय है?
3 नई एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों,सैरांग- आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।आइजोल अब एक राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली से सीधा जुड़ जाएगा।
Read more :NHPC Share Price:शेयर बाजार की तेजी के बीच NHPC शेयर बना हॉट डील, जानिए एक्सपर्ट की राय
संबोधन में विपक्ष को लिया निशाने पर
जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”हमारे देश में कुछ राजनीतिक दल लंबे समय से वोट बैंक की राजनीति करते रहे हैं। उनका ध्यान हमेशा उन जगहों पर रहा जहां ज़्यादा वोट और सीटें थीं। मिजोरम जैसे राज्यों सहित पूरे पूर्वोत्तर को इस रवैये की वजह से बहुत नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन हमारा नजरिया बिल्कुल अलग है।जो पहले उपेक्षित थे,वे अब सबसे आगे हैं।
Read more :Donald Trump के सपने में भी आने लगे PM मोदी!भारत पर लगाए टैरिफ पर ट्रंप ने स्वीकारी गलती
“11 वर्षों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए जुटे”
पीएम मोदी ने कहा,जो कभी हाशिए पर थे वे अब मुख्यधारा में हैं पिछले 11 वर्षों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं।चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण मिजोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं।पीएम ने कहा,त्याग और सेवा,साहस और करुणा,ये मूल्य मिजो समाज के केंद्र में हैं।आज मिजोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।यह राष्ट्र के लिए विशेषकर मिजोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
