PM मोदी ने मेट्रो रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी,CM योगी ने बैठकर किया मेट्रो ट्रेन में सफर

Aanchal Singh

Agra Metro: होली और लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार ने आगरा के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है.आज का दिन आगरा के लोगों के लिए काफी खास बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअल तरीके से आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का शुभारंभ किया और इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ भी मौजूद रहे.जिन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो में सफर करके मेट्रो का शुभारंभ किया.मेट्रो के 6 किलोमीटर की ट्रेक में से 3 भूमिगत स्टेशनों का निर्माण 11 महीने के अंदर ही किया गया है.आपको बता दें कि आगरा में आमजन लोगो के लिए मेट्रो की सुविधा 7 मार्च से शुरू की जाएगी।

Read More: एक्शन में UP STF,Paper Leak मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

7 मार्च से आमजन करेंगे मेट्रो में यात्रा

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि,आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन हैं.जिनमें से प्रियोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशनों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है.इसमें ताज पूर्वी गेट,कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड है और ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं.अभी इन 6 मेट्रो स्टेशन के बीच में ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा.आगरा मेट्रो की सेवा आम जनता के लिए 7 मार्च से शुरू होगी.यात्रा करने के लिए यात्रियों को 10 रुपए से 30 रुपए तक किराया देना होगा.मेट्रो का संचालन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक होगा।

21 लाख की आबादी उठाएगी मेट्रो सेवा का लाभ

उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर शहर में पहले से ही लोग मेट्रो रेल की सेवा का लाभ उठा रहे हैं और अब मेट्रो शहर की लिस्ट में आगरा का नाम भी शामिल हो गया है.आगरा में रहने वाले लोगों को मेट्रो सेवा का लाभ मिलेगा.ऐसे में आगरा शहर देश का 21वां शहर बन गया है जो मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़ चुका है.अब आगरा में मेट्रो के लान्च होते ही शहर के 21 लाख लोगों को मेट्रो का लाभ मिलेगा.आपको बता दें कि,आगरा में हर साल करीब 60 लाख लोग घूमने के लिए आते हैं.ताजमहल और कई ऐतिहासिक इमारतें होने की वजह से आगरा में विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में आते हैं.मेट्रो के शुरु हो जाने से अब इन लोगों को शहर घूमने में काफी राहत मिलेगी।

Read more: 7 भारतीय युवकों का Video वायरल,जो गए थे मौज-मस्ती करने Russia Army ने बना लिया बंदी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version