ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी, जानें अगले 45 घंटे तक कैसे बिताएंगे PM

Mona Jha

PM Modi immersed in meditation: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चक्रव्यूह यानी 7वें चरण के लिए मतदान 1 जून को होगादेश में 19 अप्रैल से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंच गई है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे। वहीं चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन है। इस आखिरी चरण में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। बता दें कि अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

इस बीच पीएम मोदी का कन्याकुमारी में 45 घंटों का ध्यान शुरु हो चुका है। प्रधानमंत्री उसी स्थान पर जगह ध्यान लगा रहे हैं जहां स्वामी विवेकानंद ने विकसित भारत का सपना देखा था। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी।इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां दो हजार पुलिसकर्मी, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना कड़ी निगरानी रख रही है।

Reas more :भारत पहुंचते ही अरेस्ट हुआ प्रज्वल रेवन्ना, आज कोर्ट में होगी पेशी..

पीएम मोदी मौन व्रत का करेंगे पालन

आपको बता दें कि कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी की ‘ध्यान साधना’ जारी है। वहीं विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू किया जो 1 जून की शाम तक जारी रहेगा। पीएम मोदी उसी शिला पर बैठकर ध्यान कर रहे हैं जिस शिला पर विवेकानंद ने ध्यान किया था।

अपने 45 घंटे के ध्यान के दौरान पीएम मोदी सिर्फ तरल आहार लेंगे और इस दौरान वह केवल नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी मौन व्रत का पालन भी करेंगे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे।

Reas more :Delhi में भीषण गर्मी से हाहाकार, तापमान 52.9 डिग्री तक पहुंचा

3000 साल पहले की मूर्ति

माना जाता है कि देवी कन्याकुमारी की मूर्ति की स्थापना 3000 साल पहले भगवान परशुराम ने की थी। पुजारियों ने बताया कि किसी प्रधानमंत्री ने पहली बार देवी के दर्शन किए हैं। धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी।जिसके बाद पीएम मोदी ध्यान लगाना शुरू करने से पहले, कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे।

Reas more :चुनाव प्रचार खत्म होते ही ध्यान लगाने कन्याकुमारी पहुंचे PM मोदी,33 साल पुरानी तस्वीर क्यों हो रही वायरल?

2019 में केदारनाथ गए थे पीएम

वहीं पीएम मोदी हर बार चुनावी नतीजों से पहले कुछ अलग करते हैं। 2014 के नतीजे से पहले पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया था। वहीं 2019 के लोकसभा रिजल्ट से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में जाकर ध्यान लगाया था।अब 2024 के नतीजों से पहले पीएम कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं, जाहिर है कि इसके सियासी संदेश दूर तक जाने वाले हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version