PM Modi in Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर… नाम सुनते ही पाकिस्तान के दिलों में डर बैठ जाता है। भारत ने जिस प्रकार से दुश्मनों के घर में घुसकर बदला लिया है, वह पूरी दुनिया ने देखा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जमीन से लेकर आसमान तक आतंकियों और उनके संरक्षकों को जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि नया भारत अब जवाब नहीं, सीधा वार करता है।
तीनों सेनाओं की निर्णायक भूमिका

बताते चले कि, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय थल, वायु और नौसेना की त्रिदलीय भूमिका ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इस जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय सैनिकों का जोश चरम पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचना, पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
पीएम मोदी का आदमपुर में सरप्राइज विजिट
मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज से मुलाकात की। पीएम मोदी की मौजूदगी से जवानों का हौसला और भी बुलंद हो गया। “भारत माता की जय” के नारों से एयरबेस गूंज उठा।
तस्वीरों के जरिए कड़ा संदेश

आपोक बता दे कि, पीएम मोदी की आदमपुर विजिट की तस्वीरें अब सामने आ गई हैं। एक तस्वीर में पीएम मोदी त्रिशूल चिन्ह वाली टोपी पहने दिख रहे हैं और उनके पीछे एक फाइटर जेट की तस्वीर है, जिस पर लिखा है – “Why Enemy Pilots Don’t Sleep Well”। यह संदेश सीधे तौर पर पाकिस्तान के लिए चेतावनी है कि भारतीय वायुसेना हर समय सतर्क है।
जवानों के जोश को मिला नया उत्साह
प्रधानमंत्री की मौजूदगी से जवानों में नया जोश देखने को मिला। उनकी बॉडी लैंग्वेज और आंखों में चमक यह साफ बता रही थी कि देश के नेतृत्व का समर्थन उनके साहस को दोगुना कर रहा है। जवानों ने पीएम मोदी को अपने अनुभव भी साझा किए।
पीएम मोदी का भावुक संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “आज सुबह वायुसेना स्टेशन आदमपुर जाकर हमारे बहादुर जवानों से मिला। ये साहस और निडरता की मिसाल हैं। भारत उनके हर बलिदान का आभारी है।”* इस संदेश से यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
पाकिस्तान को मिला सीधा संदेश

यह दौरा सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि एक रणनीतिक संदेश भी था। खासकर तब, जब 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने जिन भारतीय एयरबेस को निशाना बनाया था, उनमें आदमपुर भी शामिल था। पीएम मोदी का वहां जाना यह दिखाता है कि भारत पर हमला करना अब आसान नहीं।