PM Modi In Arunachal Pradesh:”जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा”…. North East से पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा वार

Mona Jha
PM Modi In Arunachal Pradesh
PM Modi In Arunachal Pradesh

PM Modi In Arunachal Pradesh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आम जनता से संवाद भी किया। उन्होंने व्यापारियों को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ अभियान से जोड़ते हुए पोस्टर वितरित किए और स्थानीय व्यवसायों से बातचीत की।

Read more :71st National Film Awards:71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह… जानिए कब और कहां होगा आयोजन, कौन-कौन हैं विजेता?

कांग्रेस पर सीधा हमला

PM Modi In Arunachal Pradesh
PM Modi In Arunachal Pradesh

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्षों तक अरुणाचल और पूरे पूर्वोत्तर को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सोच के कारण इस क्षेत्र का विकास ठप रहा। जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो हमने इस सोच को बदल दिया। जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है।”

Read more :Morocco:”POK खुद कहेगा मैं भारत….”मोरक्को में राजनाथ सिंह ने कहा,’हमने धर्म नहीं कर्म देखकर मारा है’

जीएसटी सुधार और स्वदेशी पर ज़ोर

पीएम मोदी ने अपने भाषण में #NextGenGST Reforms का भी ज़िक्र किया और कहा कि इन सुधारों से त्योहारों के मौसम में जनता को ‘डबल बोनस’ मिला है। उन्होंने ‘GST बचत उत्सव’ के स्टॉल्स पर जाकर व्यापारियों से बातचीत की और फीडबैक लिया। पीएम ने कहा कि स्वदेशी अपनाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम है।

Read more :Himachal News: विक्रमादित्य सिंह की शादी की रस्में शुरू, जानें कौन हैं अमरीन कौर?

जलविद्युत और अन्य बड़ी परियोजनाओं की सौगात

PM Modi In Arunachal Pradesh
PM Modi In Arunachal Pradesh

पीएम मोदी ने अरुणाचल के सियोम उप-बेसिन में दो जलविद्युत परियोजनाओं — हीओ (240 मेगावाट) और तातो-I (186 मेगावाट) — की आधारशिला रखी। साथ ही, तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर और ₹1,290 करोड़ की लागत वाली अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई।

Read more :Gold Rate Today: नवरात्रि के पहला दिन, दाम में चमक, जानें 22 सितंबर 2025 का लेटेस्ट रेट…

नवरात्रि पर अरुणाचल की यात्रा को बताया खास

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यह दौरा तीन कारणों से विशेष है — पहला, यह नवरात्रि का पावन अवसर है, और यहां हिमालय की गोद में स्थित इस भूमि पर मां शैलपुत्री की पूजा करना एक दिव्य अनुभव है। दूसरा, अरुणाचल की देशभक्ति और संस्कृति अद्वितीय है। तीसरा, इस दौरे पर उन्हें विकास की नई योजनाओं की सौगात देने का अवसर मिला।

Read more :Gold Rate Today: नवरात्रि के पहला दिन, दाम में चमक, जानें 22 सितंबर 2025 का लेटेस्ट रेट…

16 गुना ज़्यादा केंद्रीय सहायता का दावा

पीएम मोदी ने बताया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब अरुणाचल को 10 वर्षों में केवल ₹6,000 करोड़ मिले। वहीं, भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्षों में यह राशि बढ़कर ₹1 लाख करोड़ से भी अधिक हो गई है। यानी केंद्र सरकार ने कांग्रेस की तुलना में 16 गुना अधिक धनराशि अरुणाचल को प्रदान की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version