PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी वर्ष के दौरान आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार दौरे पर जाएंगे. बता दें कि ये इस साल का उनका बिहार के लिए चौथा दौरा होगा. इससे पहले की बात करें तो वे भागलपुर (24 फरवरी 2025), मधुबनी (24 अप्रैल 2025) और 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार में आए थे. इस बार सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. ये दौरा चुनावी नजरिए से भी खास माना जास रहा है।
Read more: Bihar Politics : लालू यादव ने आरजेडी को किया एकजुट, तेजस्वी को सीएम बनाने की वकालत की
पीएम मोदी के दौरे का उद्देश्य…
आपको बता दें कि, पीएम मोदी के इस दौरे का उद्देश्य एनडीए के लिए सारण प्रमंडल की 24 विधानसभा सीटों पर पकड़ मजबूत करना है। वर्तमान में इन 24 सीटों में से 14 सीटें महागठबंधन के कब्जे में हैं। खासकर सीवान में, जहां पीएम मोदी आज रैली करेंगे, वहां कुल आठ विधानसभा सीटें हैं और उनमें से छह सीटें महागठबंधन के पास हैं।
2020 चुनाव का जानें हाल…
2020 के विधान सभा चुनाव की बात करें तो सीवान की कुल 6 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा किया था, साथ ही सिर्फ 2 सीट ही बीजेपी के हिस्से में आई थी. वहीं, जेडीयू का तो खाता भी नहीं खुला था. आरजेडी ने तीन, सीपीआईएमएल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।
अन्य जिलों का भी जानें हाल…
सारण (छपरा) जिले की 10 विधानसभा सीटों में 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 7 सीटें जीती थीं, जिनमें से 6 सीटें आरजेडी के खाते में और 1 सीट सीपीएम के नाम थी। वहीं, बीजेपी को केवल 3 सीटें मिली थीं और जेडीयू एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। पीएम मोदी के लगातार हो रहे दौरे से एनडीए को चुनाव में कितना फायदा होगा, यह समय ही बताएगा क्योंकि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद…
सीवान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है।
12 बजे से जसौली में कार्यक्रम…
आपको बता दें कि, पीएम मोदी द्वारा आज 10,000 करोड़ रुपये का उपहार के रूप में राज्य को देंगे. इसके साथ ही चुनाव को लेकर एनडीए का एजेंडा भी रख सकते है. एनडीए की चुनावी तैयारियों को मजबूती देने के लिए पीएम मोदी 11:15 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। वे 11:50 बजे जसौली हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर कार्यक्रम स्थल पर लगभग 12 बजे तक पहुंच जाएंगे। जसौली में कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होकर 1:15 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम मोदी 1:25 बजे जसौली से प्रस्थान करेंगे।

