ESTIC 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन 2025 का शुभारम्भ किया।सम्मेलन का शुभारम्भ करने पहुंचे पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप जीतने पर टीम को बधाई देकर की।पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि,भारत अब तकनीकी का कंज्यूमर नहीं तकनीकी के जरिए ट्रांसफॉर्मेशन का अग्रदूत बन रहा है।
Read More: Anil Ambani: रिलायंस ग्रुप की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने की 3000 करोड़ की संपत्ति जब्त
‘ESTIC 2025’ का PM मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अनुसन्धान एवं विकास और नवाचार की दिशा में भारत की उपलब्धियों को सराहा साथ ही कहा कि,भारत अब तकनीकी का कंज्यूमर नहीं तकनीकी के जरिए ट्रांसफॉर्मेशन का अग्रदूत बन रहा है।पीएम मोदी ने नई पीढ़ी को विज्ञान और नवाचार से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों को गिनाया।
PM ने भारतीय नारी शक्ति की बढ़ती भागीदारी का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा,भारत नैतिक मानव-केंद्रित एआई के वैश्विक फ्रेमवर्क को आकार दे रहा है।पीएम ने अनुसन्धान एवं विकास और नवाचार क्षेत्रों में भारतीय नारी शक्ति की बढ़ती भागीदारी का जिक्र किया।उन्होंने बताया….सरकार अनुसन्धान एवं विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है साथ ही किसानों और मछुआरों को होने वाले लाभ का भी जिक्र किया।
Read More: Lenskart IPO GMP: निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी, जानिए कितना मिल सकता है मुनाफा
अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने पर PM मोदी का जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,हमने अनुसंधान विकास नवाचार योजना भी शुरू की है और इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये की राशि तय की गई है यह 1 लाख करोड़ रुपये आपके लिए हैं।ये आपका सामर्थ्य बढ़ाने के लिए है,आपके लिए अवसर के नए द्वार खोलने के लिए हैं।हमारा प्रयास है कि निजी क्षेत्र में भी अनुसंधान और विकास को बढ़ावा मिले।
प्रौद्योगिकी और नवाचार पर चर्चा के लिए जुटे विशेषज्ञ
पीएम मोदी ने कहा,आज भी विज्ञान और तकनीक की दुनिया में बहुत बड़ा दिन है।21वीं सदी के इस समय में बहुत आवश्यकता थी कि उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर मंथन के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञ एक साथ जुटे और वो मिलकर के दिशा दिखाएं।इसी आवश्यकता ने एक विचार को जन्म दिया और इसी विचार से इस सम्मेलन का विजन बना।मुझे खुशी है कि आज वो विजन इस सम्मेलन के रूप में आकार ले रहा है।
ISRO की सफलता पर PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत के सबसे बड़े सैटेलाइट की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर गर्व जताते हुए कहा,भारत ने विज्ञान और तकनीक की दुनिया में भी अपना परचम लहराया है।कल भारत के वैज्ञानिकों ने भारत की सबसे बड़ी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।मैं इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और ISRO को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
