Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस व आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण में बिहार के विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं की भूमिका और एनडीए की उपलब्धियों को प्रमुखता से रखा।
जनसैलाब देख बोले पीएम – फिर बनेगी एनडीए सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि सहरसा में उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि यह जनसमर्थन बिहार के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि उनका पहला वोट सरकार बनाने वाला होना चाहिए, जिससे बिहार में विकास की गति और तेज हो सके।
युवाओं को दिया संदेश
पीएम मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब उन्होंने जीवन में पहली बार वोट डाला था, तो उनके मन में यही भावना थी कि उनका वोट व्यर्थ न जाए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सोच-समझकर मतदान करें और बिहार को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
बिहार में विकास की रफ्तार तेज
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में बिहार ने विकास की गति पकड़ ली है और अब समय है कि इस रफ्तार को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को सुशासन दिया है और अब जनता के सहयोग से इसे और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बिहार की नारीशक्ति को भी विशेष रूप से सराहा और माता सीता, देवी भारती और विदुषी गार्गी जैसी प्रेरणाओं का उल्लेख किया।
महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है और पूरे देश को गौरव प्रदान किया है। यह जीत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
रोजगार योजना पर जोर
प्रधानमंत्री ने बिहार के जीविका दीदी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बिहार की 1.40 करोड़ बहनों के खातों में ₹10-10 हजार की राशि पहुंच चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एनडीए सरकार बनने पर इस योजना का और विस्तार किया जाएगा।
विपक्ष पर तीखा हमला
पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों की पहचान विकास नहीं, बल्कि विनाश से है। उन्होंने कहा कि इनकी डिक्शनरी में कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, कुशासन और करप्शन जैसे शब्द ही भरे पड़े हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे दलों से सतर्क रहें जो जंगलराज की राजनीति करते हैं और जनता की मदद रोकना चाहते हैं।
सहरसा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एनडीए की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार के विकास को केंद्र में रखा। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और आम जनता से एनडीए को समर्थन देने की अपील की ताकि बिहार को एक बार फिर सुशासन और प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया जा सके।
