Mary Millben: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ पर भारत और अमेरिका के बीच बीते काफी समय से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में भारत के ऊपर उच्च स्तर पर टैरिफ को लागू किया जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव है इस बीच अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं।
राहुल गांधी का PM मोदी पर विवादित बयान
दरअसल,भारत पर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ और भारत को रुस से कच्चा तेल ना खरीदने की ट्रंप की धमकी के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि,पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं इसलिए वह बार-बार उन्हें बधाई देते हैं।राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि,पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप को यह फैसला और घोषणा करने की अनुमति देते हैं कि,भारत रुस से तेल नहीं खरीदेगा।
अमेरिकी पॉप सिंगर का राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
राहुल गांधी के इसी बयान पर अब अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि,आप गलत हैं राहुल गांधी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते हैं वे वही फैसला लेते हैं जो भारत के हित में हो।वो अमेरिका के साथ लंबे समय की रणनीति के तहत काम कर रहे हैं जिस प्रकार ट्रंप प्रशासन अमेरिका की बेहतरी के लिए काम करता है।
Read More: Peru GenZ Protest: पेरू में GenZ की क्रांति, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर युवा
मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी को दिखाया आइना
अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने आगे कहा,मुझे उम्मीद नहीं है कि,आप इस तरह की लीडरशिप को समझ पाएंगे बेहतर होगा कि,आप अपने आई हेट इंडिया टूर पर वापस लौट जाएं जिसके इकलौते दर्शक आप ही हैं।आपको बता दें कि,ऐसा पहला मौका नहीं है जब मैरी मिलबेन ने भारत के आंतरिक मामलों को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखी है इससे पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
मैरी मिलबेन ने की PM मोदी की तारीफ
मैरी मिलबेन ने बिहार की महिलाओं को मुख्यमंत्री पद पर लड़ने के लिए आह्वान किया था उन्होंने कहा था कि,बीजेपी को बिहार में महिलाओं को नेतृत्व का अधिकार देना चाहिए।मैरी मिलबेन ने कहा था कि,कई लोग पूछते हैं मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं तो इसका जवाब है मुझे भारत से प्यार है और मेरा मानना है कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं।