PM Modi Kanpur Visit:प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर यात्रा सिर्फ योजनाओं की घोषणाओं तक सीमित नहीं रही। यह यात्रा एक संदेश, संकल्प और शक्ति प्रदर्शन बन गई। एक ओर जहां उन्होंने दुश्मनों को मजबूत चेतावनी दी, वहीं दूसरी ओर उन्होंने देशवासियों को आत्मनिर्भरता और आत्मगौरव का भरोसा दिलाया। यह भाषण भारत की बदलती सैन्य, औद्योगिक और राजनीतिक पहचान का प्रतीक बन गया।
“दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा।”
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत अब केवल सहन नहीं करता, बल्कि अपने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाता है। उनका यह बयान सीधे तौर पर ऑपरेशन सिंदूर और भारत की सैन्य ताकत को लेकर था।पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को घर में घुसकर सैंकड़ों मील अंदर तक जाकर तबाह किया। इस मिशन में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल और अन्य स्वदेशी हथियारों की क्षमता दुनिया को दिखा दी। उन्होंने कहा कि आज भारत के पास वह ताकत है जो पहले कभी दूसरों पर निर्भर हुआ करती थी।
Read more : UP Weather Update: तीन दिन तक आसमान बरपाएगा कहर! यूपी के 61 जिलों में बिजली-तूफान का साया
‘State और Non-State एक्टर’ अब नहीं चलेंगे
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के State और Non-State Actors की पुरानी रणनीति को लेकर सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि अब भारत उस खेल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम ने साफ संदेश दिया कि जो भारत को आँख दिखाएगा, उसे माकूल जवाब मिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भारत को दूसरे देशों से रक्षा सामग्री खरीदनी पड़ती थी, लेकिन अब भारत अपने ही देश में हथियार बना रहा है। यूपी का खासतौर पर ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि”जैसे कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हो या अमेठी की AK203 राइफल यूनिट – यूपी अब रक्षा निर्माण का बड़ा केंद्र बन चुका है।”
Read more : Ayodhya भव्य राम मंदिर में गंगा दशहरे पर होगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, 2 जून से 5 जून तक चलेगा कार्यक्रम
ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता: उत्तर प्रदेश
पीएम मोदी ने कहा कि जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों को नींद से वंचित किया, उसका नया निर्माण केंद्र उत्तर प्रदेश बन गया है। यह बात न सिर्फ सैन्य दृष्टिकोण से, बल्कि राज्य की आर्थिक और औद्योगिक क्षमता के लिहाज से भी ऐतिहासिक है।
कानपुर में दिखा नई सोच का इंफ्रास्ट्रक्चर
प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करते हुए कहा कि जो सुविधाएं पहले दिल्ली-मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज़ तक सीमित थीं, अब वह कानपुर जैसे शहरों तक भी पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा,“जब सरकार की नीयत साफ हो, और इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो विकास ज़मीन पर दिखता है।”