Loksabha Election 2024:देश में हो रहे लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर है.देश में अब तक 5 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं 25 मई और 1 जून को पांचवे और छठे चरण का मतदान बाकी है.इसके बाद 4 जून को चुनाव नतीजे आएंगे.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें और छठे चरण के मतदान के लिए बचे लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.इसी कड़ी में पीएम मोदी आज यूपी के श्रावस्ती पहुंचे जहां उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की और कहा….रैली में आई जनता का उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि,सपा और कांग्रेस का इंडी गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.पूरा देश एक ही बात कह रहा है….’फिर एक बार मोदी सरकार।‘

Read More:‘सपा की रैलियों में रोज दिख रही भगदड़,मारपीट और अराजकता’जौनपुर में गरजे CM योगी
सपा की रैली में हुई भगदड़ पर PM मोदी का तंज
पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रैली में हुई भगदड़ और लाठीचार्ज पर तंज कसते हुए कहा,कल मैंने कई वीडियो देखे लोग कई बार भाग-भाग कर मंच पर चढ़ जा रहे थे….पता चला कि,सपा-कांग्रेस की रैली में आने के लिए पैसे दिए जाते हैं लेकिन लोगों को पैसे नहीं मिले इसलिए वो मंच पर चले गए थे…अब जिस पार्टी का ये हाल हो वो आपका भला कैसे कर सकते हैं?पीएम मोदी ने कहा,2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करने जा रहा है.जिन लोगों ने 60 सालों तक कुछ नहीं किया वो मोदी के काम को रोकने के लिए एक हो गए हैं…..यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है लेकिन फिर वही पुरानी फ्लॉप फिल्म,वही पुराने किरदार,वही पुराने डायलॉग। आप बताइए कि क्या आपने पूरे चुनाव में एक भी नई बात इनके मुंह से सुनी क्या? देश को आगे कैसे ले जाएं, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था का क्या विजन है? दोनों शहजादों ने भरोसेमंद बात नहीं कही है…मैं समझ नहीं पा रहा कि ये वोट मांग क्यों रहे हैं?

Read More:‘5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी ‘बस्ती में PM मोदी ने भरी हुंकार
इंडी गठबंधन को बताया कैंसर से ज्यादा विनाशक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा,इंडी गठबंधन में 3 भयंकर बीमारियां हैं जिससे देश को सावधान रहना जरुरी है.ये कैंसर से भी भयंकर बीमारियां हैं,ये फैलते-फैलते हिंदुस्तान को तबाह कर सकती हैं.3 प्रमुख बीमारियां जिससे देश को सावधान रहना चाहिए-पहला ये लोग घोर सांप्रदायिक हैं,दूसरा ये लोग घोर जातिवादी हैं और तीसरी बीमारी है कि ये घोर परिवारवादी हैं…ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती हैं।

Read More:देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगतार जारी,अस्पतालों में बीमार होने वालों की बढ़ी संख्या कई वार्ड हुए फुल
मैं देश के लिए जीता हूं-पीएम
पीएम मोदी ने कहा,मैं देश के लिए जीता हूं…मैंने देशहित में जो फैसले लिए वो इंडी वालों के बस की बात नहीं है…ये क्या-क्या बदलेंगे? इनके नेता कहते हैं कि, कांग्रेस सत्ता में आई तो सीएए को रद्द कर देंगे,370 को वापस लागू कर देंगे…इसका मतलब होगा कि,जो आतंकवादी आज जेल में हैं उन्हें कांग्रेसी पीएम के घर में बुलाकर बिरयानी खिलाएंगे….जिनकी सोच ऐसी है जो ऐसे ख्यालों को पालते हैं,ऐसे हैं इंडी गठबंधन वाले…कांग्रेस आई तो जो भ्रष्टाचार पर कड़े कानून बने हैं जो नोटों के भंडार पकड़े जा रहे हैं,ये कानून बदल कर उन्हें बचाएंगे।