PM Modi ने प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही किया एक बड़ा ऐलान, इन वर्गों को मिलेगा लाभ..

Aanchal Singh

Pradhanmantri Suryoday Yojana: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटने के बाद पीएम मोदी ने एक बडा ऐलान किया। पीएम मोदी ने एक नई स्कीम की घोषणा की है। जिससे बिजली के बिल की समस्या खत्म हो जाएगी। केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए रूफटॉप सोलर लगाने का टारगेट सेट किया है। इस स्कीम के तहत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य है।

read more: प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में Mira Road में हुए उपद्रव में 13 आरोपी अरेस्ट,डिप्टी सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश…

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

केंद्र सरकार की तरफ से जारी इस स्कीम के जरिए गरीब और मध्‍य वर्ग के बिजली के बिलों में कटौती करना है। इस स्‍कीम के जरिये सरकार की ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता लाने की भी मंशा है। इस स्‍कीम के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट करके जानकारी दी है। पीएम मोदी ने अपने पोस्‍ट में कहा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।’

जानें इस स्कीम से किन वर्गों को मिलेगा फायदा

सरकार की इस स्कीम से सबसे बड़ा फायदा गरीब और मध्यम वर्ग को होने की उम्‍मीद है। अभी फिलहाल इन वर्गों को बिल के तौर पर अपनी कमाई का बड़ा हिस्‍सा खर्च करना पड़ता है। अक्सर बिजली के बिल पर देश में राजनीति भी होती रहती है। कभी बिजली बिल की माफी तो कभी बिजली के नाम जनता को लुभाने का काम किया जाता है। इन सभी मुद्दों से निपटारा पाने के लिए सरकार ने इस स्कीम का ऐलान किया है।

जल्‍द ही सरकार रोडमैप पेश कर सकती

पीएम सूर्योदय योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने की बात कही है। हालांकि, पहले ये कहां लगेंगे, इस पर जल्‍द ही सरकार रोडमैप पेश कर सकती है।

read more: SC फरवरी में महिला आरक्षण से जुड़ी याचिका को सुनेगा,जानिए क्या है मामला?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version