PM Modi Maldives Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे हैं।जहां पीएम मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।मालदीव 26 जुलाई को अपनी आजादी की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है।
मालदीव में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
मालदीव पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्ज़ू के साथ वहां के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने पीएम मोदी की अगवानी की।भारत और मालदीव के बीच प्रतिनिधिमण्डल स्तर की वार्ता हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्ज़ू ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की।मालदीव भारत की सागर नीति का भी एक अहम साझेदार है।यह नीति हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, विकास और सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”सबसे पहले सभी भारत वासियों की ओर से मैं राष्ट्रपति और मालदीव के लोगों को स्वतंत्रता के 60 वर्षों की ऐतिहासिक वर्षगांठ पर हार्दिक शुभखामनाएं देता हूं। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए मैं राष्ट्रपति का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।इस साल भारत और मालदीव अपने राजनयिक संबंधों की भी 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी है…आज जारी किया गया डाक टिकट दर्शाता है कि हम केवल पड़ोसी नहीं हैं, सहयात्री भी हैं।”
हमारे लिए दोस्ती हमेशा पहले स्थान पर है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा,भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी है, मालदीव भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और महासागर विजन दोनों में एक अहम स्थान रखता है।भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है।आपदा हो या माहामारी, भारत हमेशा फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर साथ खड़ा रहा है…हमारे लिए दोस्ती हमेशा पहले स्थान पर है।”
भारत-मालदीव के बीच आर्थिक संबंधों पर जोर
भारत-मालदीव के बीच आर्थिक संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा,हमारी आर्थिक साझेदारी को गति देने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। आपसी निवेश को गति देने के लिए हम शीघ्र ही द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे,मुक्त व्यापार समझौते पर भी बातचीत शुरू हो गई है।हमारा लक्ष्य कागजी काम से समृद्धि तक है।
रक्षा मंत्रालय बिल्डिंग में लगी PM मोदी की तस्वीर
पीएम मोदी ने कहा,रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग आपसी विश्वास का परिचायक है।रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है इस विश्वास की मजबूत इमारत है, हमारी मजबूत साझेदारी का प्रतीक है…हमारी साझेदारी अब मौसम विज्ञान में भी होगी। मौसम चाहे जैसा हो हमारी मित्रता सदैव उज्ज्वल और स्पष्ट रहेगी…हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा लक्ष्य है…।
Read More : Parliament Monsson Session: विपक्ष की नारेबाजी पर स्पीकर ने जताई नाराजगी, BJP ने बताया ‘लोकतंत्र का अपमान’