Manipur Violence Update:करीब 16 महीने बाद, जब मणिपुर नस्लीय हिंसा की आग से झुलस रहा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब पहली बार मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं। यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि इससे मणिपुर में शांति, विश्वास बहाली और विकास के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।प्रधानमंत्री मणिपुर के दो मुख्य क्षेत्रों—मैतेयी बहुल इंफाल और कुकी बहुल चुड़ा चांदपुर—का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दोनों समुदायों को साथ लाने की रणनीति
प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मई 2023 में मणिपुर में कुकी और मैतेयी समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसने राज्य की सामाजिक और प्रशासनिक स्थिति को हिला कर रख दिया था।अब प्रधानमंत्री का दोनों समुदायों के इलाकों में जाना यह संकेत देता है कि केंद्र सरकार किसी भी पक्ष के साथ भेदभाव नहीं कर रही है। यह दौरा स्थायी शांति और समावेशी विकास के उद्देश्य से किया जा रहा है।
राष्ट्रपति शासन के बाद शांति की पहल
हिंसा के बाद, फरवरी 2024 में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था। इसके बाद से राज्य में लगातार शांति बहाली की कोशिशें जारी हैं। हाल ही में दिल्ली में हुई वार्ताओं के दौरान कुकी उग्रवादी संगठनों ने ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ समझौते पर हस्ताक्षर किए और अपनी गतिविधियों को मैतेयी बहुल इलाकों से दूर ले जाने पर सहमति जताई। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों की नाकेबंदी हटाने पर भी सहमति बनी है।
Read more :13 से 15 September तक PM Modi का 5 राज्यों में दौरा, 71 हजार 850 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
विकास परियोजनाओं का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान मणिपुर में करीब 10,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी:
चुड़ा चांदपुर में ₹7300 करोड़ की योजनाएं
इंफाल में ₹3600 करोड़ की योजनाएं
2500 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं
Read more :13 से 15 September तक PM Modi का 5 राज्यों में दौरा, 71 हजार 850 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
मणिपुर इंफोटेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
9 स्थानों पर वर्किंग वूमेन हॉस्टल का शिलान्यास
यह योजनाएं न केवल विकास को गति देंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं और महिलाओं को भी नए रोजगार और सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।
पूर्वोत्तर और पूर्व भारत का भी दौरा
मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का भी दौरा करेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे:
Read more :Disha Patani:बरेली में दिशा पाटनी के घर देर रात हुई फायरिंग … इलाके में मचा हड़कंप
असम (13–14 सितंबर)
भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा
₹18,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
पश्चिम बंगाल (15 सितंबर)
कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन
बिहार – पूर्णिया (15 सितंबर):
पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन
राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ
₹3600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
2400 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट (भागलपुर)
कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना
