PM Modi NDA Meeting: एनडीए की संसदीय बैठक में दिखा जोश, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर पीएम मोदी का हुआ अभिनंदन

Aanchal Singh
PM Modi NDA Meeting
PM Modi NDA Meeting

PM Modi NDA Meeting: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की अहम बैठक मंगलवार को संसद भवन के ऑडिटोरियम में हुई. बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के साथ हुई, जहां उपस्थित सांसदों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

Read More: Deepfake Law: Deepfake पर सख्ती की तैयारी! डिजिटल पहचान की रक्षा के लिए आ रहा है नया कानून

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी का सम्मान

बैठक की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई. एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सम्मानित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस खास मौके पर महिला सांसदों को बैठक में आगे की पंक्ति में स्थान देकर विशेष सम्मान दिया गया, जिससे महिला भागीदारी को बढ़ावा मिलता दिखा।

ऑपरेशन सिंदूर और महादेव पर प्रस्ताव पारित

बैठक में एनडीए सांसदों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता पर संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित किया और संसद के मौजूदा सत्र की चुनौतियों पर चर्चा की। मौजूदा सत्र में विपक्ष के निरंतर हंगामे और बाधाओं के चलते अब तक कोई बड़ा विधायी कार्य नहीं हो पाया है, जिसे लेकर यह बैठक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

तिरंगा यात्रा और उपराष्ट्रपति चुनाव पर मंथन

बैठक में पीएम मोदी ने आगामी तिरंगा यात्रा को लेकर सांसदों को दिशा-निर्देश देने की संभावना जताई. साथ ही विपक्ष की आक्रामक रणनीति का जवाब देने के लिए एनडीए ने अपनी आगामी योजनाओं पर चर्चा की. उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर भी विचार किया गया। चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 21 अगस्त को समाप्त होगी, जो मानसून सत्र का अंतिम दिन भी है.

9 सितंबर को हो सकता है उपराष्ट्रपति पद का चुनाव

उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के कुल 782 सांसदों द्वारा किया जाता है. अगर विपक्ष की ओर से भी उम्मीदवार खड़ा किया जाता है, तो 9 सितंबर को मतदान संभव है। एनडीए जल्द ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकता है.

विपक्ष का फोकस बिहार की वोटर लिस्ट पर

यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई है जब संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिवसीय चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई विधेयक पारित नहीं हो पाया है। दूसरी ओर, विपक्ष बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है।

एनडीए की यह बैठक राजनीतिक और संसदीय दृष्टिकोण से बेहद अहम रही। पीएम मोदी ने जहां राष्ट्रहित में हुए अभियानों की सफलता पर एनडीए का मनोबल बढ़ाया, वहीं आगामी सत्रों में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति भी तय की गई।

Read More: Ekta Kapoor Controversy: क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक्टर की परफॉर्मेंस पर एकता कपूर ने उठाए सवाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version