PM Modi On Congress: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” अभी भी जारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर दुस्साहस किया, तो उसे पहले से भी ज़्यादा कठोर जवाब मिलेगा। पीएम ने भारत की आत्मनिर्भरता का जिक्र करते हुए कहा कि देश आज आत्मविश्वास और तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस अब अपने राजनीतिक मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज के युद्ध में सूचना और नैरेटिव की बड़ी भूमिका है। कांग्रेस और उसके सहयोगी, पाकिस्तान के फैलाए दुष्प्रचार को आगे बढ़ाने वाले प्रवक्ता बन गए हैं, जिससे देश और सेना का मनोबल गिराने की कोशिश हो रही है।
“गोली का जवाब गोले से देंगे” – अमेरिका को चेताया
प्रधानमंत्री ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि अगर पाकिस्तान हमला करता है, तो भारत बड़ा हमला करके जवाब देगा। उन्होंने कहा कि 9-10 मई की रात भारत ने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को बुरी तरह हिला दिया, जिससे अब पड़ोसी देश समझ गया है कि भारत का जवाब हर बार पहले से तगड़ा होगा। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के सीने पर सीधा हमला किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने उन जगहों को भी निशाना बनाया, जहां पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं था। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी गढ़ों को जमींदोज कर दिया गया।
पाकिस्तान को चंद मिनटों में हिलाकर रख दिया
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत की सेना ने चंद मिनटों में पाकिस्तान को बता दिया कि मिशन पूरा हो चुका है। 9 मई की रात हमारी मिसाइलें पाकिस्तान के कोने-कोने में गरजीं और उन्हें घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया। DGMO तक ने गुहार लगाई कि “अब बस करो”। पीएम ने बताया कि इस बार सेना ने आतंकी रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग के स्रोतों पर हमला किया – यानी आतंकवाद की “नाभि” पर सीधा वार किया गया। उन्होंने कहा कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100% लक्ष्य हासिल किया और भारत की सामरिक क्षमताओं को दुनिया के सामने रखा।
सीमा पार से फैलाया गया प्रोपेगैंडा
मोदी ने कहा कि 10 मई को ऑपरेशन रोकने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों और मीडिया के कुछ वर्गों ने वही बातें दोहराईं जो सीमा पार से फैलाई जा रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और सिंदूर जैसे ऑपरेशन भारत के आत्मनिर्भर और निर्णायक रुख को दर्शाते हैं।
“कहां गई 56 इंच की छाती?” कहने वालों पर तंज
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब देश पर हमला हुआ था, तब कुछ नेता कह रहे थे, “मोदी कहां गया? 56 इंच की छाती कहां गई?” उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस देश की सेना और नेतृत्व पर सवाल उठाकर केवल हेडलाइन पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन देश के दिलों में जगह नहीं बना पा रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को एक निर्णायक रणनीतिक सफलता बताया और स्पष्ट किया कि भारत अब न केवल जवाब देता है, बल्कि अपनी शर्तों पर कार्रवाई करता है। उन्होंने विपक्ष को पाकिस्तान समर्थक नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए कटघरे में खड़ा किया और भारत की सेनाओं के साहस की प्रशंसा करते हुए पूरे देश को संदेश दिया कि “यह नया भारत है, जो आतंक का जवाब आतंकियों की जड़ों पर वार करके देता है।”

