Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के आनंदपुर धाम का दौरा किया, जहां उन्होंने गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की और ट्रस्ट की सामाजिक सेवाओं, गौशाला व अस्पताल का निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम का दौरा किया।इस दौरान,पीएम मोदी ने गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की साथ ही पीएम मोदी ने आनंदपुर धाम के मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया।
Read More: MP News: लोको पायलट की पत्नी की बर्बरता! पति पर बरसाए लात-घूंसे…अब पीड़ित ने SP से लगाई मदद की गुहार
आनंदपुर धाम के मंदिर परिसर का PM मोदी ने किया दौरा
मध्य प्रदेश के आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया हो,जहां परमार्थ एक परंपरा बन चुका हो,जहां सेवा के संकल्प मानवता के कल्याण का पथ प्रशस्त करते हों,वो धरती साधारण नहीं है।इसलिए हमारे संतों ने अशोक नगर के बारे में कहा था कि,यहां शोक आने से डरता है।मुझे खुशी है आज यहां बैसाखी और श्री गुरु महाराज जी के अवतरण दिवस के उत्सव में मुझे शामिल होने का अवसर मिला है।
आयोजित कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,हमारा भारत ऋषियों,मनीषियों और संतों की धरती है। जब-जब हमारा भारत,हमारा समाज किसी मुश्किल दौर से गुजरता है,कोई न कोई ऋषि,मनीषी इस धरती पर अवतरित होकर समाज को नई दिशा देता है।हम पूज्य स्वामी अद्वैतानंद महाराज जी के जीवन में भी इसकी झलक देख सकते हैं।एक समय था,जब आदि शंकराचार्य जैसे आचार्यों ने अद्वैत दर्शन के गहरे ज्ञान की व्यख्या की थी।इसी परंपरा में पूज्य अद्वैतानंद जी महाराज ने भारत के जन सामान्य तक इसे पहुंचाने का बीड़ा उठाया।महाराज जी ने अद्वैत के ज्ञान को हम सभी के लिए और सरल बनाया, उसे सामान्य मानवी के लिए और सुलभ कर दिया।
315 हेक्टेयर में फैला आध्यात्मिक आनंदपुर धाम
आपको बता दें कि,आनंदपुर धाम की स्थापना आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए की गई है।यह क्षेत्र 315 हेक्टेयर में फैला हुआ है,जहां 500 से अधिक गायों के साथ एक आधुनिक गौशाला संचालित की जाती है।इसके अलावा,श्री आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा कृषि गतिविधियां भी चलाई जा रही हैं।ट्रस्ट का सामाजिक कार्य भी बड़ा है,जिसमें सुखपुर गांव में चैरिटेबल अस्पताल,सुखपुर और आनंदपुर में स्कूलों का संचालन और देशभर में विभिन्न सत्संग केंद्रों का संचालन शामिल है।

