PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पांच राज्यों के दौरे पर हैं। इस दौरे की शुरुआत उन्होंने मिजोरम से की, जहां उन्होंने राज्य को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ते हुए बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके बाद वे मणिपुर पहुंचे, जहां दंगा-प्रभावित चुराचांदपुर में 7300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और विशाल जनसभा को संबोधित किया।
मिजोरम को मिली रेलवे कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम के आइजॉल में तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई — राजधानी एक्सप्रेस (नई दिल्ली के लिए), मिजोरम एक्सप्रेस (गुवाहाटी के लिए), और कोलकाता-मिजोरम एक्सप्रेस (कोलकाता के लिए)। उन्होंने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जिसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल शामिल हैं। इस परियोजना की लागत करीब 9000 करोड़ रुपये है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इस लाइन पर बना एक पुल कुतुब मीनार से भी ऊंचा है।
मणिपुर में PM मोदी की अहम मौजूदगी
मिजोरम से पीएम मोदी सीधे मणिपुर पहुंचे और इंफाल से सड़क मार्ग द्वारा 65 किलोमीटर की दूरी तय कर चुराचांदपुर पहुंचे। यह इलाका 2023 में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हुई हिंसा का केंद्र रहा था। यह प्रधानमंत्री का 8वां मणिपुर दौरा है, लेकिन 2023 के दंगों के बाद उनकी यह पहली यात्रा है, जिससे इसे काफी अहम माना जा रहा है। चुराचांदपुर टाउन स्थित मेन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 7300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी इंफाल पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक कंगला किले में आयोजित कार्यक्रम में 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यहां भी उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
अन्य राज्यों में भी विकास की बौछार
बिहार (पूर्णिया): पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत करेंगे और पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी होगा।
असम (गुवाहाटी): भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और 18,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।पश्चिम बंगाल (कोलकाता): यहां वे 16वीं जॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है। विशेषकर मणिपुर और मिजोरम में की गई घोषणाएं और परियोजनाएं इन राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास में नई गति प्रदान करेंगी।
Read More : Suzlon Share Price: सुजलॉन स्टॉक में मामूली तेजी, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
