दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे पीएम मोदी,37 परियोजनाओं का देंगे उपहार

Aanchal Singh

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर अब से कुछ ही देर पहले लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी पदाधिकारियों सहित आला अधिकारियों ने किया। सूरत से वाराणसी एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मछली शहर के सांसद बीपी सरोज, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम और पार्टी पदाधिकारियों ने किया।

read more: पुलिस के साथ हुई मुठभेड़,दो बदमाशों को लगी गोली

लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री काशी सहित देश को लाभ पहुंचाने वाली और खासकर उत्तर प्रदेश को समृद्ध करने वाली 37 परियोजनाओं का इस दो दिवसीय दौरे पर लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल के लिए रवाना हो गया है, जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां डेढ़ घंटे से अधिक रुकने के बाद प्रधानमंत्री अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे।

काशी-तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के पहले दिन जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा और काशी-तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन करेंगे। वहीं दूसरे दिन सर्ववेद मंदिर के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सेवापुरी के बरकी गांव में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री देश के नाम 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस भी है। इसके अलावा चार अन्य ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें कन्याकुमारी से काशी तक की विशेष ट्रेन भी है। इसके अलावा काशी संसद खेल कूद प्रतियोगिता 2023 के विजेताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित कर नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

read more: बाल सुधार गृह में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी,दो महिला स्टाफ पर केस दर्ज

भाजपा कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

एयरपोर्ट से कटिंग मेमोरियल तक 22 किलोमीटर के एरिया में भाजपा ने तीन राज्यों की जीत के बाद काशी पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने की तैयारी की है। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर 10 हजार कार्यकर्ता स्वागत करेंगे और रस्ते भर उनपर पुष्पवर्षा की जाएगी।

read more: अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते है तो डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ब्रेकफास्ट

100 खबरे: चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच बोले सेना प्रमुख, देखिये पूरी खबर
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version