PM Modi News: पीएम मोदी ने याद किया पहला शपथग्रहण, बोले ‘राष्ट्र की सेवा करना मेरा सर्वोच्च सम्मान’

Aanchal Singh
PM Modi News
PM Modi News

PM Modi News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने सार्वजनिक जीवन के 25वें वर्ष में प्रवेश की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन, वर्ष 2001 में उन्होंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और राष्ट्र सेवा को जीवन का उद्देश्य बताया।

Readc More: Odisha: बीजेपी नेता पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

‘देशवासियों की सेवा मेरा निरंतर संकल्प’

PM Modi News
PM Modi News

प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि पिछले 24 वर्षों से उन्होंने जनसेवा को ही अपना धर्म माना है और उनका निरंतर प्रयास रहा है कि वे देशवासियों के जीवन को बेहतर बना सकें। उन्होंने लिखा, “मैं इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का प्रयास करता रहा हूं — उस राष्ट्र ने, जिसने हम सभी का पालन-पोषण किया है।”

https://x.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

पीएम मोदी ने गिनाई उपलब्धियां

पीएम मोदी ने बीते एक दशक में भारत में हुए परिवर्तनात्मक कार्यों को साझा करते हुए लिखा कि “भारत ने नारी शक्ति, युवा शक्ति और मेहनती किसानों को सशक्त किया है। 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।” उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में एक उज्ज्वल स्थान रखता है और देश में स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा की दुनिया की सबसे बड़ी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

पीएम ने देशवासियों को किया प्रेरित

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ नारे के जरिए आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी रेखांकित किया। उन्होंने लिखा कि किसानों ने नवाचार को अपनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में व्यापक स्तर पर सुधार किए गए हैं, जो भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

‘हमारे प्रिय राष्ट्र की सेवा करना मेरा सर्वोच्च सम्मान’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश के अंत में संविधान के मूल्यों को अपनी प्रेरणा बताते हुए लिखा, “हमारे प्रिय राष्ट्र की सेवा करना मेरा सर्वोच्च सम्मान है। यह कर्तव्य मुझे कृतज्ञता और उद्देश्य से भर देता है।” उन्होंने यह भी वादा किया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सामूहिक सपने को पूरा करने के लिए वे और कठिन परिश्रम करेंगे।

PM Modi News
PM Modi News

प्रधानमंत्री मोदी का यह भावुक और प्रेरणादायक संदेश न केवल उनकी व्यक्तिगत यात्रा को दर्शाता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में निरंतर कार्यरत हैं। गुजरात से लेकर दिल्ली तक की उनकी यात्रा अब 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, और वे इसे एक सेवा का अवसर मानते हुए देश के लिए समर्पित हैं।

Readc More: Bihar Election 2025: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही स्लोगन वार शुरू, BJP और RJD के बीच शुरु हुई नारेबाजी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version