Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। उन्होंने आजादी के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया।
PM मोदी के संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

प्रधानमंत्री ने देश के दुश्मनों खासतौर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर जोरदार हमला किया।उन्होंने कहा कि,पहलगाम में 22 अप्रैल को बेगुनाह भारतीय नागरिकों के हत्यारों और उनके मददगारों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने अच्छा सबक सिखाया है।भारतीय सेनाओं को पूरी छूट थी कि वो अपना लक्ष्य-समय और तरीका चुने लेकिन दुश्मनों को नेस्तनाबूत करें।
हर एक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रण
पीएम ने आगाह किया कि अगर फिर कोई आतंकी घटना दोहराने की हिमाकत की जाएगी तो दुश्मन परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।प्रधानमंत्री ने देश को हर एक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि,देश के सामर्थ्य को बचाए रखना है तो आत्मनिर्भर होना जरूरी शर्त है।प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते दस साल में देश कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हुआ है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मेड इन इंडिया की धमक दुनिया ने भी सुनी है।
विदेशों पर भारत की निर्भरता को कम करना

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के इस मिशन को जारी रखने की बात कही। प्रधानमंत्री ने बताया कि,इसी उद्देश्य से अब सरकार सेमीकंडक्टर मिशन को गति दे रही है और साल के अंत तक ‘मेड इन इंडिया चिप बाजार’ में होगी।क्रिटिकल मिनिरल की बात हो या फिर ऊर्जा जरूरतों के लिए पेट्रोल-डीजल का आयात या बात फर्टिलाइजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशों पर निर्भरता को खत्म करना है।
युवा वैज्ञानिकों को पीएम मोदी ने किया प्रेरित

प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि,देश के युवाओं में सामर्थ्य है और वो देश में ज़्यादा से ज्यादा तकनीक विकसित करें जो कि निर्भरता को खत्म करे साथ ही सरकार भी प्रयासरत है कि देश में ही ऊर्जा जरूरतों के स्रोत तलाशे जाएं।युवा वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री ने प्रेरित किया कि,जब देश फिनटेक के क्षेत्र में ‘यूपीआई’ जैसा प्लेटफार्म दुनिया को दे सकता है।कोविड काल में वैक्सीन दुनिया को दे सकता है तो ऐसे देश के लिए अब कुछ भी नामुमकिन नहीं है।वक्त अब जीरो डिफेक्ट के साथ भारत के उत्पादों को दुनिया तक पहुंचाने का भी है। भारत के उत्पादों का ‘दाम कम और दम ज़्यादा’ होना चाहिए।
‘वोकल फॉर लोकल’ से बढ़ेगी देश की आत्मनिर्भरता
पीएम मोदी ने कहा कि,स्वदेशी का मंत्र अब हर एक व्यक्ति को अपनाना होगा जैसे हमारे पूर्वजों ने बलिदान के तप से स्वतंत्रता हासिल की थी वैसे ही स्वदेशी के मंत्र से अमृत भारत भी बन सकता है और राष्ट्र की आत्मनिर्भरता सिर्फ किसी दल या सत्ता पक्ष का मिशन नहीं है इसलिए ‘वोकल फॉर लोकल’ को राजनीति से परे सभी मजबूती दें और ऐसे बाजारों आउटलेट का निर्माण हो जहां सिर्फ स्वदेशी सामान मिले।
देश लगातार नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा-PM

बदलते दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि,निर्भरता कम से कम हो यही समृद्धि है।बढ़ते वैश्विक आर्थिक स्वार्थ के बीच देश की ऊर्जा नई मंजिल तय करने में लगानी होगी।रिफार्म एक सतत प्रक्रिया है और देश लगातार नई ऊंचाईयां हासिल भी कर रहा है।दीपावली तक देश नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी लेकर आ रहा है जिससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों को फायदा होगा।
‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ लागू
प्रधानमंत्री ने बताया कि,15 अगस्त से देश ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ युवाओं के लिए लागू की जा रही है।निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।वहीं नए रोजगार देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
“25 करोड़ लोगों का गरीबी रेखा से बाहर आना बड़ी उपलब्धि”

देश का आर्थिक विकास और गरीबी से 25 करोड़ लोगों का बाहर आना बीते दशक की बड़ी उपलब्धि है।प्रधानमंत्री ने कहा कि,ये सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देने भर से नहीं हुआ है।इस परिवर्तन की मुख्य वजह वंचितों,पिछड़ों और जरूरतमंदों के दरवाजे तक सरकार का खुद से पहुंचना और उन तक योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ को सुनिश्चित करने का परिणाम है।
