Independence Day 2025 : 2014 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर 12 स्वतंत्रता दिवस भाषण दे चुके हैं। 79वें स्वतंत्रता दिवस के साथ ही, देशवासी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न भी मना रहे हैं।

मोदी ने परंपरा के अनुसार राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और लाल किले के लिए रवाना हुए। वहाँ ध्वजारोहण के बाद, भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक विशेष फ्लाईपास्ट किया।

हर बार की तरह इस स्वतंत्रता दिवस पर सबका ध्यान मोदी के पहनावे पर था। मोदी पहले भी चुनावी राजनीति से जुड़े परिधान पहनकर स्वतंत्रता दिवस मना चुके हैं।

राजस्थानी पगड़ी से लेकर तिरंगे वाली पगड़ी तक – राजनीतिक हलकों में मोदी की पगड़ी को लेकर तरह-तरह के विश्लेषण किए गए हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि मोदी इस बार बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस की पगड़ी चुनेंगे।

हालांकि 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने सफेद कुर्ता पहना था। साथ में भगवा पगड़ी और भगवा कोट। साथ में सफेद रंग पर तिरंगा बॉर्डर, उत्तरीय।

आरएसएस की प्रशंसा
विश्लेषकों के अनुसार मोदी ने संघ को खुश करने के लिए भगवा वस्त्र धारण किए थे। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हुए उन्होंने आरएसएस की भी प्रशंसा की।

105 मिनट का भाषण
पीएम मोदी ने आज 1 घंटा 45 मिनट तक भाषण दिया। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका सबसे लंबा भाषण है। पिछले साल उन्होंने 98 मिनट तक भाषण दिया था। इस साल मोदी ने कई मुद्दों पर 105 मिनट तक भाषण दिया।

डोनाल्ड ट्रंप को संदेश
पीएम मोदी किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए हानिकारक भारत की नीतियों के खिलाफ दीवार की तरह खड़े हैं। अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में, प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने ‘कम दाम ज्यादा बिजली’ के मंत्र के साथ भारतीय उत्पादों के उत्पादन पर जोर देने का संदेश दिया। मोदी ने कहा कि भारतीयों को स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल पर गर्व होना चाहिए।
