PM Modi In Bihar: घुसपैठियों पर PM मोदी का कड़ा संदेश “भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठ पर ताला लगाना NDA की जिम्मेदारी”

Chandan Das
modi

PM Modi In Bihar:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य को 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर करारा हमला करते हुए कहा कि “भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठ पर ताला लगाना NDA की जिम्मेदारी है।”

घुसपैठियों पर मोदी का कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों को बचाने में लगी है, लेकिन एनडीए सरकार देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने साफ कहा, “जो घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही पड़ेगा। यहां उसकी मनमानी नहीं चलेगी।” उन्होंने कहा कि यह देश संविधान और कानून से चलेगा, न कि वोटबैंक की राजनीति से।

गरीबों और पिछड़ों को प्राथमिकता

पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीबों को दिए हैं। अब 3 करोड़ नए घरों के निर्माण का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, “जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी रुकने या थमने वाला नहीं है। गरीब की सेवा और पिछड़े को प्राथमिकता यही मेरा लक्ष्य है।”

बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति के लिए बिहार का विकास अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की सरकारों के कुशासन का सबसे बड़ा खामियाजा इसी क्षेत्र को भुगतना पड़ा, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने पुराने वादे को पूरा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को अच्छी कीमत दिलाने और इस सेक्टर को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए लगभग ₹475 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

जनता देगी विपक्ष को जवाब

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है। उन्होंने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि “बिहार की जनता जंगलराज की भुक्तभोगी है और वह एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है।” पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि जनता विपक्ष को जवाब देगी और विकास की राजनीति को समर्थन देगी।

पूर्णिया से पीएम मोदी का यह संबोधन एक तरफ जहां घुसपैठ और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार की कड़ी नीति को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए अपने विकास एजेंडे को भी मजबूती से रखा। आने वाले चुनावों से पहले यह रैली बिहार में एनडीए की स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Read More: UP News: PMO पहुंची राजा भैया की पत्नी, पति के खिलाफ अवैध हथियार और धमकियों के सौंपे सबूत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version