Varanasi में PM मोदी का परिवारवाद पर निशाना बोले-‘कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में दिन-रात लगे रहते’

Mona Jha
Varanasi में PM मोदी का परिवारवाद
Varanasi में PM मोदी का परिवारवाद

Modi Varanasi LIVE:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं जहां पीएम मोदी ने 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।पीएम मोदी ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करने की शुरुआत बनारस के अंदाज में की उन्होंने कहा,काशी हमार हओ,हम काशी के हईं।

Read more :योगी सरकार का तोहफा, 16 लाख कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता

PM मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि,कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता विकास का उत्सव मनाने इकट्ठा हुई है। पिछले 10 सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं।

Read more :जर्जर स्थिति में पंचायत भवन, स्वच्छ भारत मिशन का मखौल… ऐसी बदहाल स्थिति में Malihabad के ग्राम पंचायत गदिया खेड़ा में ग्रामीण

पीएम मोदी का परिवारवाद पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया है। आज हम उनके विचारों को उनके संकल्पों को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं और नई ऊर्जा दे रहे हैं।पीएम ने कहा,महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास।

Read more :Kushinagar:नंबर देने और पास करने का लालच देकर छात्राओं का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

वाराणसी से तीसरी बार जीत पर जताया जनता का आभार

पीएम मोदी ने कहा,10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है। मेरी गारंटी थी, बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा, इसकी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना। ये योजना बुजुर्गों के इलाज के साथ ही उनके सम्मान के लिए है…अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं, अब इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं, अब इलाज के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं… आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज का पैसा अब सरकार देगी।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version